आज भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर पूजन-अर्चना कर गोकाष्ठ से निर्मित होलिका का दहन किया।
प्रभु श्री हरि से प्रार्थना की कि सभी के जीवन से नकारात्मकता, भेदभाव और दुःख का नाश हो, बुराई और असत्य पर भक्ति की विजय का यह पर्व आप सभी के जीवन में अनंत खुशियां लेकर आए, सामाजिक समरसता और स्नेह के बंधन मजबूत हों, यही कामना है।
#होलिका_दहन #होलिकोत्सव