कालापीपल(बबलू जायसवाल)कर्मचारी कॉलोनी कालापीपल वार्ड क्रमांक 5 कॉलोनी चौक में प्रतिवर्ष अनुसार परंपरागत तरीके से मात्र शक्तियों द्वारा होलिका दहन की पूर्व संध्या पर होलीका की पूजन अर्चन की जा रही है।कहते हैं कि होलिका की पूजा करने से पहले भगवान श्रीगणेश और भक्त प्रह्लाद का ध्यान करें। होलिका के पास पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठकर कच्चे सूत को होलिका के चारों ओर तीन या सात परिक्रमा करते हुए माता बहनें लपेट लेती। इसके बाद होलिका में फूल, माला,अक्षत,चंदन,साबुत हल्दी, गुलाल,पांच तरह के अनाज,गेहूं की बालियां आदि अर्पित करती है।