कटनी (13 मार्च)- जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस टू के तहत डोर टू डोर जाकर नियुक्त सर्वेक्षक दलों द्वारा पात्र हितग्राहियों का चयन कर सर्वे सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही प्रचलन में है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा नामांकित पंचायत समन्वय अधिकारियों, सहायक विकास विस्तार अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों के समन्वय से ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्थल परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों का चयन किए जाने की प्रक्रिया जारी है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने 31 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा निर्धारित पात्रता के मापदंडों के अनुसार हितग्राहियों का चयन कर समस्त वांछित कार्यवाही पूर्ण कराए जाने के निर्देश जनपद पंचायतों के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं।