कटनी (13 मार्च)- श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराते हुए लेबर इंगेजमेंट में वृद्धि करने हेतु हर संभव सार्थक प्रयास करें। निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु बेहतर कार्य योजना तैयार कर वांछित परिणाम लाया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने पुराने वर्षों के पूर्ण निर्माण एवं विकास कार्यों की सीसी जारी करने, सामग्री और मजदूरी के लंबित ट्रांजैक्शन, समयबद्ध भुगतान, सामग्री देयकों को इसी मासान्त तक पोर्टल पर फीड करने और सामाजिक अंकेक्षण के लंबित मुद्दों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ ने लेबर बजट की समीक्षा करते हुए वांछित लक्ष्य की प्रगति समाधान कारक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद पंचायत कटनी, रीठी, विजयराघवगढ़ और बड़वारा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को तत्परतापूर्वक मानव दिवसों में प्रगति लाने निर्देशित किया। जिन श्रमिकों के 80 से 90 मानव दिवस पूर्ण हो चुके हैं उनके मस्टर रोल जारी करते हुए वित्तीय सत्र की समाप्ति के पूर्व सौ मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। नियत समय में लक्ष्य पूर्ति नहीं किए जाने की दशा में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु अधिकारियों को सचेत किया। समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत सामग्री के लंबित देयक 31 मार्च तक पोर्टल पर फीड कराया जाना सुनिश्चित करें। विगत पुराने वर्षों के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए सीसी जारी करें। जिला पंचायतके सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायतों के सीईओ और मनरेगा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिन पात्र हितग्राहियों की आवास स्वीकृत होकर प्रथम किस्त जारी हो चुकी है, वर्क कोड आदि प्रदर्शित हो रहा है तो मस्टर रोल जारी कर श्रमिक नियोजन में वृद्धि हेतु हर सार्थक प्रयास करें। समीक्षा बैठक में मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा एवं तकनीकी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।