कालापीपल(बबलू जायसवाल)10 मार्च 2025 पानखेड़ी परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति से पहले नागरिकों से संपति कर और अन्य सभी कर समय पर जमा करने की अपील की है।उन्होंने अपने व्यक्तिगत दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपना स्वयं का संपति कर भी समय पर जमा किया,ओर उन्होंने आम नागरिकों से आग्रह किया कि वे भी मार्च माह के अंत से पहले अपने संपति कर और अन्य सभी प्रकार के करों का भुगतान कर दें,ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके,श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि समय पर कर जमा करने से नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन मिलते हैं और नगर के समग्र विकास में योगदान मिलता है।उनका कहना था कि करों का समय पर भुगतान करना हर नागरिक का कर्तव्य है,जिससे नगर परिषद पानखेड़ी का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके और आप सबके सहयोग से नगर का चहुंमुखी विकास कर नगर परिषद पानखेड़ी को नंबर वन पायदान पर लाकर खड़ा कर सके,
“इसी आशा के साथ आपका नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल नगर परिषद पानखेड़ी”