गुलाबी लाल होकर चंद्रमा भी मनायेगा होली – सारिका
इस होली, पश्चिमी देशों में चंद्रमा पर दिखेगी लाली – सारिका
आप जब लगा रहे होंगे अबीर, गुलाल तब चंद्रमा भी हो रहा होगा तामिया लाल
आज (शुक्रवार 14 मार्च ) दोपहर रंगों और गुलाल की लालिमा के साथ जब आप होली मना रहे होंगे तब पश्चिमी देशों में चमकता चंद्रमा भी लालिमा धारण करके रंग खेल रहा सा होगा । ऐसा ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी, यूरोप, अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका, पूर्वी एशिया और अंटार्कटिका में पूर्ण चंद्रग्रहण की घटना के कारण हो रहा होगा । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये बताया कि भारतीय समय के अनुसार प्रात-: 9 बजकर 27 मिनिट 28 सेकंड पर उपछाया ग्रहण की घटना आरंभ होगी और यह दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनिट 09 सेकंड पर समाप्त होगी । चूंकि इस समय भारत में दिन आरंभ हो चुका होगा इसलिये यहां यह घटना नहीं दिखेगी ।
सारिका ने बताया कि चंद्रग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनिट होगी जिसमें पूर्ण चंद्रग्रहण 1 घंटे 5 मिनिट का होगा । इस दौरान चंद्रमा तामिया , लाल दिखाई देगा । चंद्रमा और सूर्य के बीच एक रेखा में पृथ्वी के आ जाने से चंद्रमा पर कुछ देर के लिये सूर्य प्रकाश पूरी तरह नहीं पहुंच पायेगा , इससे चंद्रमा पर ग्रहण लगा दिखेगा ।
एक गणना के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग 13. 41 प्रतिशत आबादी पूर्ण ग्रहण को पूरी तरह देख सकेंगे , वहीं 26.85 प्रतिशत आबादी आंशिक चंद्रग्रहण को देख सकेगी ।
सारिका ने कहा कि अगर आप भारत में अपने शहर में चंद्रग्रहण को देखना चाहते हैं तो इसके लिये 7 सितम्बर को इंतजार करना होगा । 7 सितम्बर को आप 1घंटे 22 मिनिट की अवधि का पूर्ण चंद्रग्रहण देख पायेंगे ।
तो मनाइये रंगों का त्यौहार होली क्योंकि चंद्रमा भी लालिमा धारण करके खेल रहा है खगोलीय होली ।
पश्चिमी देशों में दिख रहे इस ग्रहण की खास बातें –
ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 3 मिनिट
पूर्णग्रहण की अवधि 1 घंटे 5 मिनिट
आंशिक ग्रहण की अवधि 2 घंटे 33 मिनिट
चंद्रग्रहण आरंभ समय 9 बजकर 27 मिनिट 28 सेकंड
पूर्णग्रहण आरंभ समय 11 बजकर 56 मिनिट 06 सेकंड
पूर्ण ग्रहण समाप्ति समय 01 बजकर 01 मिनिट 26 सेकंड
चंद्रग्रहण समाप्ति समय 3 बजकर 30 मिनिट 09 सेकंड
सारिका घारू @GharuSarika