सिलौंडी: बड़वारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने सिलौंडी ग्राम पंचायत को नेगाई और अतरसुमा पंचायत शामिल करते हुए नगर परिषद बनाने की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजा था । जिसमें शासन स्तर से विभागीय अधिकारियों ने तीनों ग्राम पंचायत से सहमित और असहमित का ग्राम सभा का प्रस्ताव मांगा है । जिससे की आगे की करवाई हो सकें ।
सिलौंडी धीरज कुमार जैन की रिपोर्ट