रिपोर्टर बबलू जयसवाल
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदखेड़ा के दीपतारा वेयरहाऊस, महूघाट के गजेन्द्र वेयरहाऊस तथा शुजालपुर के मध्यप्रदेश वेयरहाऊस एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन में समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए बने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खरीदी करने वाली ऐजेंसियों को निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे कि छांया, पानी, छलना आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। साथ ही कलेक्टर ने खरीदी के लिए तौल कांटे, बारदाने एवं हम्मालों की व्यवस्था की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी खरीदी करने वाली ऐजेंसियों को निर्देश दिये हैं कि जिन किसानों का गेहूं अस्वीकार किया जाता है, उन्हीं का नमूना रखें। साथ ही किसानों से खरीदे जाने वाले गेहूं कि सही-सही तुलाई करें। तुलाई में गड़बड़ी नहीं होनें दें। कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों से कहा कि किसानों को पहले से संदेश दें कि वे अपनी फसल को सुखाकर लाएं।
——-
राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण
——
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज शुजालपुर में अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार न्यायालय के प्रकरणों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पारित आदेशों का अमल सुनिश्चित कराएं तथा पटवारियों से अमल की साप्ताहिक रिपोर्ट भी लें। कलेक्टर ने नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, तहसीलदार सुश्री सोनम शर्मा, नायब तहसीलदार श्री रोहित रणावत, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।