कटनी जिले रीठी थाना क्षेत्र में परधियों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। दिन प्रतिदिन इनके आतंक से लोगो को आवागमन व जीना मुश्किल हो गया है।
आज सुबह उस समय लोगो का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया । जब लोगो को पता चला की परधी सामुदायिक के कुछ लोगो ने ग्राम देवगांव मैं गाय के पेट मैं लोहे की तीर नमूना बरछी घुसेड़ कर घायल कर दिया l जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया ।
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर रीठी पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाइश दी ।
समाचार लिखे जाने तक आरोपियों के ऊपर क्या कार्यवाही हुई या पकड़े गए इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
हरिशंकर बेन