MPNEWSCAST
छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत हर्रई ,बटकाखापा में शासकीय भूमि में अवैध कब्जे का खेल निरंतर चल रहा है दूसरे पंचायत के व्यक्ति के द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है बताया जाता है कि शासकीय पद पर होते हुए इन्हें दो पंचायत में शासकीय भूमि कैसे प्रदान की गई बांका पंचायत के सरपंच का कहना है कि हरगोविंद साहू पिता रविशंकर साहू जो कि बांका पंचायत का निवासी है वह व्यक्ति ने बटकाखापा पंचायत पर 40 बाई 60 अतिक्रमण हरगोविंद साहू पिता रविशंकर साहू द्वारा किया गया है जो कि बांका पंचायत निवासी आज दिनांक तक हैं वोटर आईडी एवं बीपीएल कार्ड बांका पंचायत का है जो की बांका पंचायत से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेते है बांका पंचायत के सरपंच के कथन एवं बटका खापा पटवारी के भी कथन यह साबित करते हैं हरगोविंद साहू द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया है जो कि हरगोविंद की माता का बटका खापा में 30 बाई 30 का पट्टा है हरगोविंद साहू एवं माता सरस्वती साहू जो की बांका निवासी हैं इन लोगों की वोटर आईडी एवं बीपीएल कार्ड बांका पंचायत के हैं एवं अहमद खान पिता मरहूम हबीब खान बटका खापा में आबादी भूमि पर इनका मकान हुआ करता था राजनेताओं के बलबूते पर और पैसों के बलबूते पर हरगोविंद साहू द्वारा अहमद खान पिता मरहूम हबीब खान टापरा तोड़कर हरगोविंद साहू द्वारा उसे हटाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है सन 1995 से कब्जा एवं मकान एवं टापरा अहमद खान पिता मरहूम हबीब खान का हुआ करता था वह टपरे को हटाकर हरगोविंद साहू द्वारा कब्जा कर लिया गया है यह व्यक्ति ने 2016 को भाजपा कार्यकर्ता से 30 बाई 30 का टापरा खरीदा था हरगोविंद साहू ने पिता रवि शंकर साहू माता सरस्वती साहू इन लोगों द्वारा खरीदा गया था जो की बांका पंचायत निवासी हैं आज दिनांक तक अहमद खान द्वारा 2016 से ही आवेदन ग्राम पंचायत एवं तहसील न्यायालय आवेदन किया गया है जो की आज दिनांक तक कोई भी जांच ना कोई कार्रवाई की गई है पैसे एवं राजनेताओं के बलबूते पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है कलेक्टर एवं एसडीएम से गुजारिश किया है, यह काजल की कोठरी की निष्पक्ष जांच कर जो व्यक्ति भूमि आबादी का हकदार है उन्हें भूमि प्रदान की जाए।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*