कालापीपल(बबलू जायसवाल)कालापीपल के उत्कर्ष स्कूल में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था डांडियाखेड़ी एवं साधना सार्थक सामाजिक विकाश कल्याण समिति कालापीपल द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिलाओं की उपलब्धियों,संघर्षों और योगदान को सम्मानित करते हुऐ,महिलाओं के अधिकारों,समानता और न्याय के लिए लड़ने के लिए महिला सशक्तिकरण महिलाओं को शिक्षा,रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच प्रदान करना महिलाओं और पुरुषों के बीच समानता को बढ़ावा देना और लिंग भेदभाव को समाप्त करना महिलाओं की सुरक्षा और संरक्षण को सुनिश्चित करना और हिंसा के खिलाफ लड़ना महिलाओं को शिक्षा प्रदान करना और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करना महिला दिवस के अवसर पर, हमें महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करना कालापीपल ब्लॉक समन्वयक धनसिंह धनगर ने यह बाते कहते हुऐ महिलाओं को सम्मानित किया एवं महिला दिवस के उपलक्ष्य में नवांकुर संस्था डांडियाखेड़ी एवं साधना सार्थक सामाजिक कल्याण सेवा समिति कालापीपल ने महिलाओं को आने वाले सीजन गर्मी के मौसम को देखते हुवे पानी की बोतल भी सम्मान में वितरित की गई,कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वय धन सिंह धनगर केदार परमार चांद सिंह राजपूत(रोहित)रामगोपाल मीना कृष्णपाल सिंह सिसोदिया कमला शंकर सेन संतोष रामबाबू गोस्वामी सपना शर्मा रानी मेवाड़ा उपस्थित रहे।