रविवार को अंतराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर सुजाता महिला संघ व्दारा कार्यक्रम, का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओ की स्वतंत्रत महिला मुक्ती दीन सावित्री बाई फुले श्याई आंबेडकर मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी, कल्पना चावला आदि जिजाऊमाता आदि देश मे सभी संघर्षशिल महान नाईकाओ को याद करते हुए महिलाओ के अधिकार की जानकारी देते हुए महीला दिवस मया मनाया गया इस कार्यक्रम में सभी की भुमिका रही अध्यक्ष चन्द्रकला बेले ममता सहारे लीला नारनवरे सरोज गोलाईत सुनिता निकोले ममता श्याम कुवर सीता सोमकुंवर प्रेरणा पगार निलिमा गोडनाल शोभा बागडे, सीमा पाटील, नीना पाटील
मनिषा तायडे, सरीता निकोसे रेखा पथिल, अरुणा नांदेकर, आशा नगरारे, पुष्पलता गजभिए, रजनी बेले ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*