कालापीपल(बबलू जायसवाल) अंतर्राज्यीय तस्कर से कालापीपल पुलिस टीम ने 07 लाख पचास हजार रूपये कीमती की 76.62 ग्राम स्मेक जप्त की,पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये जा रहे थे,इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी०एस०बघेल,एसडीओपी शुजालपुर निमेश देशमुख शुजालपुर के निर्देशन में थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाही हेतु कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया,थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 09.03.2025 को मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति होण्डा साइन मोटर साइकल से चाकरोद तरफ से कालापीपल सोयाबीन प्लांट के पास वाले कच्चे रास्ते से अवैध मादक पदार्थ स्मेक लेकर आ रहा है,सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा सोयाबीन प्लांट के पास वाले कच्चे रास्ते पर पहुंच कर देखा,एक व्यक्ति होण्डा साइन मोटर साइकल से आते हुए दिखा जो पुलिस को देखकर हड़वड़ा कर भागने लगे,जिसको फोर्स व पंचान की मदद से पकड़े,जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम हरिबक्ष पिता अमर सिंह तंवर उम्र 26 साल निवासी ग्राम डोब थाना भोजपुर जिला राजगढ का होना बताया जिससे प्राप्त मुखवीर सूचना के संबध मे पुछताछ की गयी व जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मेक मिली,जिसका वजन करते 76.62 ग्राम स्मेक निकली जो कीमती करीबन 07 लाख 50 हजार रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफतार किया गया,आरोपी राजस्थान से अवैध स्मेक लाकर मध्यप्रदेश मे बेचता था।
इनकी रही मेंन भूमिका…!
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत,उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे, सउनि मुनेश्वर भगत,प्र०आर विशाल पटेल,प्रआर रामेश्वर जाटव,आरक्षक वेदप्रकाश परमार,आरक्षक नयन यादव,आरक्षक सुमित पटेल आरक्षक अभिषेक,आरक्षक ओमप्रकाश वर्मा की मुख्य भूमिका रही..!