रिपोर्टर धीरज जैन
सिलौंडी: सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम डाला (बरहा टोला ) में चल रही स्वर्गीय ओमकार धुर्वे सशक्त बल की पुण्य स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला पाली और डाला के बीच खेला गाया। डाला की टीम ने 16 ओवर में 150 रन बनाए । जवाब में पाली की टीम ने सभी विकेट पर 70 रन ही बना सकी। डाला की टीम ने 80 रन से मैच जीत लिया विजेता टीम को 12000 नगद और शील्ड और उपविजेता को 6000 रुपया नगद और शील्ड का पुरुस्कार मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी , कुशाल धुर्वे ,दुर्गा धुर्वे ने प्रदान किया ।
इस दौरान रविंद्र धुर्वे ,आदित्य धुर्वे ,शैतान धुर्वे ,विनय दुबे ,बुद्धू ठाकुर आदि रहे हैं।