घटना स्थल पर पहुँचे विधायक, पीड़ितों को किया आर्थिक सहयोग:- बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह भी मौके पर परसवारा घटना स्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी ली।नहर के अधिकारियों से बात कर नहर के पानी को व्यवस्थित खाली करने के निर्देश दिए।बच्चियों के घर पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।विधायक ने दोनों परिवारों को आर्थिक सहयोग किया। पीड़ित परिवार को शासन स्तर पर लाभ दिलाने आश्वत किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत हरदी के द्वारा भी दोनों परिवार के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया।
बिन बेटी का हुआ परिवार:- दो सगी बहनें सिद्धिका कक्षा सातवीं और मानवी कक्षा तीसरी उमरियापान के सरकारी स्कूल में पढ़ती थीं। बच्चियों के पिता कौशल पटेल पुणे में रहकर काम करते हैं। मा रीना पटेल भी खेत गई थी। रविवार को दोनों बच्चियां घर में अकेले थी। दो बहनों के बीच एक छोटा भाई नैतिक भी था।लेकिन अब परिवार बिन बेटी के रह गया। बच्चियों की साथ हुई घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है।वहीं अंशिका कक्षा नवमीं पढ़ती थी।उसके पिता बंसत पटेल भी सिहोरा में काम करने आ गए थे, जबकि मा उमा बाई पटेल पन्ना जिले रिस्तेदारी में गई थी। इसके अलावा पानी से बाहर सुरक्षित निकली अनन्या कक्षा छटवीं पढ़ती है।
: नहर नहाने गई चार बच्चियां पानी मे डूबी, तीन की मौत
तीन को पानी से निकाला बाहर, एक बच्ची की तलाश जारी, उमरियापान थाना के परसवारा में नर्मदा नहर में हुई घटना
उमरियापान:- उमरियापान के समीप परसवारा में नर्मदा नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत गई। तीन बच्चियों को पानी के बाहर निकाला गया, जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची सुरक्षित है। पुलिस और होमगार्ड की टीम रेस्क्यू कर चौथी बच्ची की तलाश में जुटी है।
दरअसल रविवार सुबह करीब 11बजे परसवारा गांव की चार बच्चियों एक साथ घर से कुछ ही दूर बरगी दायी तट नर्मदा नहर के सीढ़ीनुमा घाट पर नहाने के लिए गई थी।जिसमें दो सगी बहनों सिद्धिका पिता कौशल पटेल पटेल (12)और मानवी पिता कौशल पटेल (8) के अलावा अंशिका पिता बसंत पटेल (14) और अनन्या पिता अजय पटेल (11) शामिल थीं। नहर में नहाते समय चारों बच्चियां नहर में डूब गई। नहाने पहुचीं एक महिला ने बच्चियों को पानी में डूबते देखा तो महिला ने खेत मे काम कर रहे चाचा को जानकारी दी। खेत से पहुँचे दीपचंद दाहिया (64) ने नहर में छलांग लगाकर पानी में डूब रही अनन्या को पानी के बाहर निकाला।अनन्या बिल्कुल सुरक्षित है। अनन्या ने बताया कि पानी में अभी और बहनें डूबी हैं।घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग आ गए और पानी में डूबकर तलाश की तो अंशिका और सिद्धिका को भी बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। चौथी बच्ची मानवी की तलाश ग्रामीणों ने पानी मे किया लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने होमगार्ड की टीम बुलाई, लेकिन पांच घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी मानवी का पता नहीं चला। अब पुलिस ने गोताखोरों की टीम बुलाई है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी