रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम ने मातृ शक्ति न्यायधीशगण सहित साथी अधिवक्ताओ का सम्मान किया गया। जिला अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि न्यायाधीश प्रियंका रतोनिया, दिव्या मित्तल, स्वाति कौशल, रूचि पांडे,फोरम सदस्य सरिता द्विवेदी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विजया कदम, कुसुम तोमर, शमशाद खान एवं अंजू मालवीय, पूनम शर्मा, शीला कश्यप, नीता चौधरी, दीप्ती राठौर, दीप्ति विश्वकर्मा, आशा यादव, पूजा अवस्थी, नेहा पांडे, सलोनी अग्रवाल, रिचा तोमर, गुरप्रीत कौर, नोविनो नायर, स्वाति राजपूत, नेहा चंडालिया, कौशल्या, अल्पना और नम्रता सहित अन्य अधिवक्ताओं का सम्मान संघ अध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता व्हीके चौहान, केके जराठे, जीआर सराठे, प्रदीप चौबे, एवं कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष मनोज यादव, सहसचिव क्षमा चौहान, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, ग्रंथपाल पीडी चौरे कार्यकारिणी सदस्य सीके कुरापा, सौरभ तिवारी, प्रकाश कुशवाह, अभिषेक दीक्षित, दीपक सोन सहित अधिवक्ता गणों की मौजूदगी में किया गया।