कालापीपल(बबलू जायसवाल)छूट-भैया नेताओं ओर लग्गु-भग्गू की गाड़ियों पर लगे हूटर की आई शामत,लोग अनाधिकृत रूप से हूटर का प्रयोग करते हैं।शोर से लोगों की परेशानी बढ़ रही है।साथ ही प्रदूषण भी बढ़ता है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,ऐसे में प्रशासन अब कठोर कार्यवाही करने जा रही है।नगर में गाड़ीयों पर लगे हूटर के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा हैं।साथ में जुर्माना भी वसूला जा रहा है,हूटर की हूं हूं हूं पर पुलिस प्रशासन का प्रहार शुरू हो गया है,पुलिस हेड क्वार्टर के आदेश पर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग शुरू कर दी है।साथ ही हूटर उतरवाने शुरू कर दिए है,यह कार्यवाही अनाधिकृत रूप से बढ़ते हूटर के प्रयोग को लेकर की जा रही है,इससे सुरक्षा,स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो रही हैं,हूटर की तेज आवाज से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है,बुजुर्गों,बच्चों और मरीजों को परेशानी होती है,और एम्बुलेंस के सायरन भी दब जाते हैं।वहीं पुलिस कार्यवाही करती है लेकिन लोग जुर्माना भरकर फिर से हूटर लगा लेते हैं,हूटर बेचने वाले और गाड़ी मॉडिफाई करने वाले भी इस गैरकानूनी काम में शामिल है,साथी ही डीजे वाले भी जब शादी विवाह या किसी फंक्शन में डीजे बजाते हैं तो उनकी बेस इतनी तेज होती है कि लोगों की धड़कन है रुक जाती है ओर नंबर प्लेट,रंग-बिरंगी लाइट,हूटर पर कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई,3000 रुपए शमन शुल्क वसूला गया,दैनिक अग्रसोच जनहित के मुद्दों को हमेशा ही उठा रहा है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगत ओर उनकी पूरी टीम मौजूद रही
इनका कहना है..!
जिन लोगों ने भी अपनी गाड़ियों पर अवैध हूटर लगा रखे हैं वह स्वयं ही हटा ले वरना पुलिस सख्ती से हूटर हटाने की कार्यवाही के साथ चालानी कार्यवाही भी करेगी
•उप निरीक्षक रवि भंडारी थाना कालापीपल