सिलौंडी: अतरसुमा में चल रही श्री शत चंडी महायज्ञ श्री श्री 1008 स्वामी सोमनंद गिरी जी के सानिध्य में कथावाचक श्रीमती हर्षलता उपाध्याय जी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा सुनाई । राजा कंस के अपने 7 भांजे की को मरने के बाद भगवान श्री कृष्ण का जन्म और जेल के टूटने की कथा को सुनाया है ।
ग्रामवासी ने भगवान का जन्मोत्सव बहुत बहुत धूमधाम से मनाया है । बैड नाच गाने के बाद ग्राम वासियों ने भगवान के बालक की झांकी की पूजन अर्चन किया है
सिलौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष बागरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ने कथावाचक का सम्मान कर आशीर्वाद लिया है ।
इस दौरान जगन्नाथ गौतम ,राजेश चामपुरिया , राजा साहू,अन्नू साहू,सतीश चंपुरिया,मनोज गौतम , सुशील साहू नेगाई,राम लोचन राय ,अजीत साहू ,हेमचंद्र राय नेगाईं,प्रशांत राय नेगाईं,अन्नू पाल , धनीराम विश्वर्मा ,रामबिहारी चामपुरिया ,रमन चामपुरिया ,कमलेश परौहा सहित समस्त ग्रामवासी की मौजदूगी रही है ।