कालापीपल(बबलू जायसवाल)आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए कालापीपल थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें प्रमुख त्यौहार होली,रंगपंचमी,चैत्र नवरात्री,ईद को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण मनाने के लिए थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की,जिसमें शुजालपुर एसडीओपी निमेष देशमुख,कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत उप निरीक्षक रवि भंडारी ने लोगों से अपील की सभी लोग शांति सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाए,बैठक में तेज़ आवाज़ डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है,साथ ही बताया कि जिनकी भी गाड़ी पर हूटर लगे हैं वह स्वयं हटा ले यदि पुलिस हटाएगी तो चालानी कार्रवाई की जाएगी।शांति समिति बैठक में शुजालपुर एसडीओपी निमेष देशमुख,कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत,नायब तहसीलदार आनंद जायसवाल,उप निरीक्षक रवि भंडारी,नगर परिषद सीएमओ बद्रीलाल पुरबिया,अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,सहायक यंत्री अंशुल तोमर,मंडल अध्यक्ष कमल मीना,मंडल अध्यक्ष अविनाश भीमावत,पार्षद अनीता राजपूत,कृपाल मेवाडा,भोजराज पंवार,जमना पाटीदार व वरिष्ठ नागरिक,जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।