कालापीपल(बबलू जायसवाल)शुजालपुर उज्जैन और भोपाल के किनरों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है,पहले भोपाल के किलर कालापीपल तक ही बख्शीश मांगने आते थे,लेकिन अब उज्जैन तक जाने लगे। इसी को लेकर दोनों गुटों में टकराव हो रहा है।शुक्रवार रात रीवा-भोपाल ट्रेन में एक किवर की पिटाई के बाद विवाद और बढ़ गया। शनिवार को बड़ी संख्या में किनर मंडी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई,इससे पहले सोमवार को भोपाल से आए
किनरों ने फ्रीगंज और रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया था,शुक्रवार रात फिर दो गुटों में विवाद हुआ, जिसमें मारपीट हुई,मंडी थाने पहुंचे किन्नरों ने थाना प्रभारी को पूरी घटना बताई,इस दौरान उन्होंने थाने में भी हंगामा किया।पुलिस ने सख्ती दिखाई और लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा,कुछ किन्नरों ने कपड़े उतारने जैसी हरकत की, जिससे पुलिस को और सख्त होना पड़ा,थाना प्रभारी नर्मदा प्रसाद दायमा ने बताया कि किन्नरों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।शुक्रवार रात भी झगड़ा हुआ, मुस्कान नाम की किन्नर ने अपने साथियों के साथ राजू और कपिल पर हमला किया,इसकी शिकायत मंडी थाने में दर्ज कराई गई।पुलिस ने मामला जीरो पर कायम कर डायरी जीआरपी थाने भेज दी।फ्रीगंज क्षेत्र में पहले भी किन्नरों के उपद्रव की शिकायतें मिल चुकी हैं,करीब एक साल के लग-भग पहले भी दोनों गुटों में विवाद हो चुका है,