*बटकाखापा* आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना प्रांगण बटकाखापा में शांति समिति कि बैठक को लेकर नायब तहसीलदार हेमांग प्रिया एंव थाना प्रभारी चरन लाल उईके द्वारा विभिन्न त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की बात कही जिसमें समस्त क्षेत्र के डीजे संचालकों को आदेश का पालन करने कि सलाह दी एवं वही अप्रैल मार्च में शिक्षा को लेकर स्कूली बच्चों के पेपर एवं बोर्ड परीक्षा चल रही है जिसमें डी जे संचालकों से आदेश अनुसार डी जे साउंड को ना बजाने की भी बात कही बैठक के दौरान नायब तहसीलदार एंव थाना प्रभारी बटकाखापा द्वारा कहां गया कि आगामी दिवसों में होने वाले उत्सव, होली, रंग पंचमी, रमजान, ईद, इन सभी त्यौहारों को उत्सह व हर्षोल्लास से मने और शांति बनी रहे इसके लिए प्रशासन
एवं समाज के मध्य से सामंजस्य आवश्यक है थाना प्रभारी ने कहा की त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बदमाशी करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जिससे इन कार्यक्रमों में डी जे संचालकों से माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन प्रशासन के दौरान जारी की गई गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करने को कहा गया इस दोरान,,
बैठक में उपस्थित, जनप्रतिनिधि दिनेश नामदेव, डॉ लक्ष्मण साहू, अनिल जयसवाल,शशि भूषण पांडे, हनीफ खान, दिलीप सूर्यवंशी ,डालचंद साहू, प्रभु सरयाम, अनकलाल (गंगाई) , पप्पू डेहरिया, देवेंद्र थनवार, गणेश श्रीवास, प्रवीण गुप्ता, दुर्गा साहू, आकाश साहू,व मीडिया गर्मी के साथ, नायब तहसीलदार हेमांग प्रिया एवं थाना प्रभारी बटकाखापा टी,आई चरनलाल उईके, (विधुत सहायक अभियंता) जे,ई राजेंद्र उईके, एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*