रिपोर्टर प्रिया दुबे
पुलिस अधीक्षक कटनी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद के दिशा निर्देशन मे होली पर्व के मद्देनजर थाना क्षेत्र के गुण्डा, निगरानी , बदमाशो, आदतन अपराधियो, असमाजिक तत्वो के विरूद्ध थाना बाकल अन्तर्गत 11 गुंडा बदमाश, 02 निगरानी बदमाश, 05 आदतन अपराधियो , 07 असामाजिक तत्वों, 06 संदिग्ध व्यक्तियो को चैक किया गया एवं 20 लोगो को होली पर्व को देखते हुए शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की समझाईस दी गई ।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, सउनि विजेन्द्र तिवारी , प्रआर 497 अवधेश मिश्रा, प्रआर 167 शिवसिंह, आर 345 सूरलाल उईके ,आर 727 अजय कलमे , आर. 279 राजभान पटेल , आर. 528 इन्द्रभान मर्सकोले की विशेष भूमिका रही ।