MPNEWSCAST
भ्रमण दौरान आपराधिक पृष्ठभूमि के संदिग्धों को चैक करते हुए दिनांक 07/03/2025 को 90 गुंडा, 50 निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधी, संदिग्ध व्यक्ति सहित जेल रिहाई को अकस्मात चैक कर की गई वैधानिक कार्यवाही
🔻 रात्रि गश्त द्वारान कस्बों में समूह में घूम रहे युवाओं से पूंछताँछ कर की गई वैधानिक कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन द्वारा आगामी होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु कटनी जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों धार्मिक स्थल,होटल,लॉज,रेलवे स्टेशन आदि की चैकिंग करने एवं आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों पर लगातार नज़र रखने सहित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो द्वारा दिनांक 07.03.2025 को समस्त थाना/चौकी अंतर्गत पुलिस द्वारा मोबाइल पार्टियों,पैदल पार्टियों के माध्यम से रात्रि में गश्त करते हुए 90 गुंडा ,50 निगरानी बदमाशों , आदतन अपराधी-55, असमाजिक तत्व-35, संदिग्ध व्यक्ति-12 पूर्व में चोरी के अपराधों में पकड़े गए चोरों ,जेल से रिहा हुए पूर्व अपराधियों को औचक रूप से चैक किया गया जो अपने पते पर मिले उनसे दैनिक जानकारी ली गई एवं जो पते पर नहीं मिले उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई । आगामी होली के त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 07.03.25 को 06 संदिग्ध व्यक्तियों पर धारा 170 बीएनएस के तहत कार्यवाही, 09 व्यक्तियों पर धारा 129 बीएनएस के तहत कार्यवाही एवं 77 व्यक्तियों पर 126,135 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई ।
पुलिस की रात्रि गश्त पार्टियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक स्थलों, स्थानों,सराफा दुकानों,न्यायालय परिसर,ट्रेजरी,बैंक,एटीएम सहित महत्वपूर्ण स्थानों को चैक किया गया एवं देर रात्रि में फालतू घूम रहे युवाओं/व्यक्तियों से पूंछ ताँछ की गई एवं संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई ।
🚨 कटनी पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही दैनिक रूप से लगातार जारी रहेगी ।