आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव द्वारा प्राप्त जानकारी में बताया गया कि बीते 9 फरवरी को जहां फरियादी रामचंद्र चौधरी द्वारा एक लगन कार्यक्रम करने के दौरान सुडोर मोड़ के समीप बाइक सवार 4 युवकों द्वारा पर नगदी सहित मोबाइल लूटने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, वहीं फरियादी जगत पटेल द्वारा अरथाई तिराहा खमरिया मोड़ के पास पांच बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल मोबाइल सहित नगदी लूटने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसपर शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव द्वारा पुलिस कप्तान श्री साइ कृष्ण एस थोटा एवं एसडीओपी सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में पुलिस साइबर सेल सहित मुख्य तंत्र की मदद से,
सघन पूछताछ तथा जांच तलाशी करते हुए घटना का खुलासा कर कटनी जिले के रीठी निवासी पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 1 मोटर साइकिल, 03 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल एवं 1300 रूपये नगद जप्त किये गये हैं, जिसकी जानकारी देते हुए शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव द्वारा बताया गया कि*