अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार,8 मार्च को पंचायत राज संचालनालय के निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभा का आयोजन किए जाने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। जो एक सामान्य महिला सभा होगी।
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत बहोरीबंद की पूर्व चयनित आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत तेवरी में विशेष ग्राम सभा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। आयोजित कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित नागरिक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। जिला पंचायत सीईओ ने आयोजित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।