MPNEWSCAST
*बकाया करों की राशि जमा न करने वाले करदाताओं की सम्पत्तियॉं कुर्क करने के साथ प्रतिष्ठान में की तालाबंदी*
*तालाबंदी की कार्रवाई के उपरांत 80 हजार रूपये नगद प्रतिष्ठान संचालक ने किया जमा : शेष राशि लोक अदालत में जमा करने का दिया आश्वासन*
*सभी संभागीय अधिकारियों को कुर्की और तालाबंदी की कार्रवाई करने निगमायुक्त प्रीति यादव के सख्त निर्देश*
जबलपुर। नगर निगम द्वारा सभी 79 वार्डो में राजस्व वसूली अभियान बड़ी जोर शोर से चलाया जा रहा है। वसूली अभियान के दौरान जिन करदाताओं के द्वारा बकाया करों की राशि समय पर जमा नहीं की जाती है उनके विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई के साथ-साथ भवन एवं प्रतिष्ठानों में भी तालाबंदी करने की लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा उनके नाम भी सार्वजनिक किये जा रहे हैं। आज इसी तरतम्य में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार संभागीय अधिकारी एवं बाजार अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत मदन महल वार्ड में बकायादारों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के संबंध में संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग क्रमांक 2 के अंतर्गत मदन महल वार्ड में बकायादार सत्यप्रकाश, देवी सिंह, राजेन्द्र सिंह पर 2 लाख 12 हजार 2 सौ 53 रूपये बकाया होने पर लगातार नोटिस जारी किये गए, परन्तु भवन स्वामी द्वारा बकाया राशि जमा नहीं की गयी, जिस कारण भवन स्वामी के विरूद्ध कुर्की कर तालाबंदी की की कार्रवाई की गयी। जिसपर भवन स्वामी द्वारा कार्यवाही के समय ही 80 हजार रूपये की राशि नगद जमा की गयी तथा शेष राशि लोक अदालत के समय जमा करने कहा गया। कार्रवाई के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सभी संभागीय अधिकारियों को भी बकाया करों की राशि करदाताओं से जमा कराने सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं साथ ही सम्पत्तियों को कुर्क करने के साथ-साथ भवनों एवं प्रतिष्ठानों में वैधानिक प्रक्रिया को पूरी करते हुए तालाबंदी की कार्रवाई भी करने के सख्त निर्देश दिये हैं। कार्यवाही के समय राजस्व निरीक्षक रिषी कुशरे, करसंग्रहिता निर्मला मलिक, बाजार निरीक्षक संदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।