कटनी:- ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के जिर्री गांव के समीप मंगलवार को अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है। घटना में दो युवकों की मौत हो गई।चालक फरार हो गया। वाहन मालिक ट्रैक्टर ट्रॉली को घटना स्थल से उठाकर ले भागा।घटना की जानकारी के बाद भी पुलिस देरी से पहुँची। जिससे परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया।
हासिल जानकारी के मुताबिक अवैध रेत भी भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली डुढहा मोड़ से जिर्री की तरफ जा रही थी। चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। जिर्री के समीप गंगाराम यादव के खेत के पास रेत से भरी ट्रॉली पलट गई। घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे आनंद पिता चमन लाल यादव (करीब 18 वर्ष)और चाहत पिता लखन यादव (करीब 18 वर्ष) निवासी जिर्री की मौत हो गई। मौके पर वाहन नहीं मिला,चालक भी फरार हो गया है। घटना की जानकारी लगते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस घंटों बाद मौके पर पहुचीं। इस दौरान परिजनों सहित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। फरार वाहन चालक के पिता भी घटनास्थल पर पहुँचे, जिस पर ग्रामीण उनसे भी भिड़ गए और विवाद करने लगे।एसडीओपी प्रभात कुमार शुक्ला भी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मामले को शांत कराया। दोनों को उमरियापान अस्पताल में भर्ती कराया, जहा डॉक्टर ने मृत बता दिया। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया। मौकास्थल पर पहुंची पुलिस को सड़क किनारे रेत पड़ी मिली, लेकिन मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं मिली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की ट्रैक्टर ट्रॉली हैं। लेकिन वाहन, चालक और मालिक का पता नहीं है।
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुँची। दोनों युवकों को उमरियापान अस्पताल पहुचाया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल रेत जरूर पड़ी मिली, लेकिन वाहन मालिक ट्रॉली को उठाकर ट्रैक्टर से ले भागा।ट्रैक्टर-ट्रॉली किसकी थी, उसमें कितने लोग सवार थे।पुलिस मामले पर पूछताछ कर रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया धीमरखेडा कटनी