कालापीपल(बबलू जायसवाल)कर्मचारी कॉलोनी नगर परिषद पानखेड़ी कालापीपल वार्ड क्रमांक 5 में अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्वीकृत सार्वजनिक पार्क का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह चंद्रवंशी,श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कल्याण दास जी महाराज,प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्याम मानवत, देवराज परमार,नगर परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल वार्ड 5 पार्षद अनिता भगवत राजपूत भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल फौजी,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार,उपाध्यक्ष भगवत मेवाड़ा,समस्त पार्षद गण,वरिष्ठ समाजसेवी बद्री लाल चौहान विष्णु दयाल विजयवर्गी लालचंद भावसार के साथ वरिष्ठ जन, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता व माता बहनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ,कार्यक्रम को विधायक घनश्याम चंद्रवंशी पंडित श्याम मानवत महामंडलेश्वर कल्याण दास महाराज ने संबोधित किया वार्ड पार्षद अनीता भगवत राजपूत ने गार्डन निर्माण एवं शीतला माता मंदिर निर्माण हेतु विधायक निधि से राशि स्वीकृत करने हेतु पत्र का वाचन कर पत्र विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को सौंपा एवं कवि हुकम सिंह देश प्रेमी ने अपनी ओजस्वी कविताओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए,कर्मचारी कॉलोनी की मात्र शक्तियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बद्री लाल पुरबिया को वार्ड में आ रही पानी की समस्या से अवगत कराया l
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के अंत में आभार अटल अभ्युदय संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष भागवत से राजपूत ने माना…!