शिकायत लेकर किन्नरों के दोनों को पहुंचे कोतवाली थाने*
कटनी।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल लाइन के पास किन्नर व दूसरे गुट के किन्नर आपस में भिड़ गए। सिविल लाइन सुनील तिवारी के घर के पास दोनों गुटों में लड़ाई हुई। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक व्यक्ति को चाकू से मारने तक की बात कही वही दूसरे गुट के दों व्यक्ति के साथ भी मारपीट हुई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइस कर मामला शांत करवाया। किन्नर गंगा ने बताया कि पिंकी नागवानी और हेमा के साथ 8-10 सहयोगी किन्नर ने नैना के साथ मारपीट कर दी। साथी किन्नरों के साथ पिटाई की। पिंकी ने बताया कि दोनों पक्ष अपने अपने गुटों के साथ ट्रेनों में पैसा मांग कर जीवन यापन करने का काम करतें हैं। इनका पैसों को लेकर विवाद है। दोनों पक्ष थाने पहुँचे।दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है।