सौसर। शनिवार को लाखों करोडों ब्रद्धालूओं के आस्था का केन्द्र चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान (हनुमान लोक) जामसांवली कि प्रबंध कार्यकारिणी का निर्वाचन प्रशासक न्याय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिद्धार्थ पटेल की प्रमुख उपस्थिति में निर्विरोध सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रकिया में कुल 11 सदस्यीय प्रबंध्ण
कार्यकारिणी के नामांकन प्रस्तुत किये गये। जिसमें मंदिर न्यास के प्रथम संरक्षक के रूप में वरिष्ठ न्यासी दादाराव बोबडे को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। श्री बोबडे संरक्षक न्यास के प्रमुख मार्गदर्शक की भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा प्रबंध कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष डवरे, सचिव टीकाराम कारोकार, सहसचिव एड. एम. एन. खंडाईत, कोषाध्यक्ष संजय डवरे, सहकोषाध्यक्ष मनोहर
शेलकी तथा कार्यकारिणी सदस्यों में नितीन मोहगांवकर, पांडुरंग बोबडे, संदीप मोहोड, शिशिर खंडार, एड. अजय धवले का चयन किया गया। निर्वाचन प्रकिया में पदाधिकारियों सहित मंदिर कमेटी के महादेव मते, पंजाबराव येलमुले, वसंत शेलकी, प्रदीप बुटे, श्रीराम डवरे, रामराव डवरे, वसंता येलमुले, भास्कर गुढदे, भीमराव वाकोडे, राजु बाविसटाले, मनोज तवले, भगवंता कारोकार, निलेश जुननकर, दिलीप बतरा, किशोर
एकनाथ देवपुजारी, मोहन ताजने, सुशील माहेश्वरी ने भाग लिया.
गौरतलब हो कि, चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान के पूर्व न्यास को उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश से भंग करते हुये कलेक्टर पांढुर्णा को आगामी कार्यवाही हेतू आदेशित किया गया था। जिसके परिपालन में कलेक्टर न्यायालय एवं पंजीयक लोक न्यास पांढुर्णा द्वारा चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर हनुमान लोक का पंजीयन कर अग्रिम कार्यवाही हेतू न्यास को अधिकृत किया गया था।
॥ इनका कहना है
न्यास के मार्गदर्शन में पहली बार इस पद का सृजन किया गया है, मुझ पर मार्गदर्शक की भूमिका सौपी गई है, नई प्रबंध कार्यकारिणी तथा न्यास को निरंतर मार्गदर्शन देकर बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे।
दादाराव बोबड़े
सभी न्यासियों द्वारा मुझ पर विश्वास व्यक्त करते हुये जो जिम्मेदारी सौंपी है उसकी कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ मंदिर के विकास एवं व्यवस्थापन को प्राथमिकता दी जायेगी।
संरक्षक
गोपाल शर्मा अध्यक्ष
न्यास की उपविधियों में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार न्यास एवं मंदिर प्रशासन की दैनदिनी गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु प्रबंधन कार्यकारीणी कार्य करेंगी। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई।
सिद्धार्थ पटेल
प्रशासक न्यास, एवं एसडीएम
श्री हनुमान
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*