कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुड़हर में कनकी निवासी शेख बिलाल पिता शेख यार मोहम्मद ने ग्राम रोजगार सहायक सचिव शेख ईनुस की ग्राम कनकी में निर्माण के संबंध शिकायत की गई थी। जिस पर
जांचदल टीम मनरेगा अधिकारी भागीरथ पटेल, अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी पूरन चौबे ,एडीईओ एवं उपयंत्री अमित गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से शिकायत की जांच करने मौके पर पहुंच कर शिकायतकर्ता को बुलाया गया ।
जिस पर शिकायतकर्ता संतुष्ट न होकर , जांच दल टीम के समक्ष अपशब्द शब्दों का प्रयोग करते हुए । रोजगार सहायक सचिव की बिलहरी चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी ।
जिस पर सभी सचिव व रोजगार सहायक सचिव संगठित होकर मुख्य कार्यपद अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय पाने की गुहार लगाई ।
ज्ञापन द्वारा बताया गया कि शिकायतकर्ता को जांचदल द्वारा बुलाया गया जिसमे शिकायतकर्ता उपस्थित होकर जांचदल के समक्ष मां बहन की गाली एवं जान से मारने की धमकी देने लगा जिससे जांचदल द्वारा शिकायतकर्ता को समझाया गया कि इस प्रकार की भाषा का प्रयोग शासकीय कार्य में न करें एवं शान्ती से जांच करने दे हमारे द्वारा निष्पक्ष जांच की जायेगी। इसके बावजूद भी शिकायतकर्ता गाली गलोच करता रहा एवं सरपंच से मस्टररोल व फाईल लेकर फाड दिया जिसका पंचनामा मौके पर तैयार करने को कहा गया। जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा गाली गलोच करते हुये कहा गया कि अगर गांव का कोई नागरिक पंचनामा में हस्ताक्षर किया तो जान से मार दूंगा, और घर जाकर अपनी परिवार की महिलाओ व पुरुष को बुलाकर ले आया जिसमें उसके परिवार के सभी सदस्यो द्वारा गाली गलोंच करते हुये जान से मारने की धमकी दी गई, एवं उसके बेटे शोएब उर्फ सारिफ द्वारा मां बहन की गाली दी गई एवं कुछ ग्राम ग्रामवासियो द्वारा जांचदल द्वारा बनाये जा रहे पंचानामा में हस्ताक्षर करने हेतु कहा गया तो शिकायतकर्ता उन्ही से मारपीट करने लगा तो लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया। इसके बाद वह घर जाकर अपने स्वयं के द्वारा ब्लेड मारकर छाती एवं सिर को घायल किया जिसकी झूठी शिकायत पुलिस चौकी बिलहरी में दर्ज करवाई गई।
हरीशंकर बेन