रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पिछले दिनों लोहा खरीदने को लेकर हुआ विवाद का मामला अब गहराने लगा है। उक्त मामले में जहां ग्राहक ने दुकानदार सहित कर्मचारी पर कम लोहा तौलने पर हुए विवाद को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है तो वहीं लोहा खरीदने वाले ठेकेदार पर भी FIR एफआईआर दर्ज हुई है। इसके बाद सोमवार को नगर के सभी सीमेंट ,लोहा बेचने वाले दुकानदारों ने देहात थाने में ठेकेदार संदीप गुप्ता की शिकायत कर अड़ीबाजी कर रुपए न देने के गंभीर आरोप की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ठेकेदार संदीप गुप्ता शांति नगर निवासी हमारी दुकानों से सीमेंट, लोहा आदि खरीद कर ले जाता है फिर उस सामान में मीनमेख निकालकर हमको परेशान कर अड़ीबाजी कर धमकी देता है। जिससे हम लोग परेशान हैं, उक्त व्यक्ति दुकान से माल अपने घर ले जाता है फिर घर से आकर कहता है कि तुम्हारा माल कम है, सही माल नहीं देते हो। इस प्रकार कहकर हमारे साथियों से गंदी गालियों का प्रयोग कर धमकी देता है कि मैं तुम्हारी शिकायत करूंगा। तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। उक्त व्यक्ति से हम दुकानदार परेशान हैं, इससे हमारी दुकान की साख कम होती है, अन्य लोगों के सामने हमें बेइज्जत होना पड़ता है। अतः उक्त व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही कर दुकानदारों को बचाया जाए।