प्रत्येक मंगलवार को जिला पंचायत में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारी स्वयं उपस्थित रहें, अपने प्रतिनिधियों को न भेजें। यदि अत्यावश्यक कार्य से कहीं जाना हो, तो कलेक्टर से अनुमति लेकर ही जायें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, संजीव नागू व सुश्री रजनी वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण समय सीमा में कराने के निर्देश दिये और कहा कि विभागीय गतिविधियों में सभी अधिकारी अपनी रेंकिंग सुधारें। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशा कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय भुगतान कराने के लिये भी कहा।
*हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*