रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/माखननगर। नर्मदापुरम जिले की माखननगर तहसील के अंतर्गत अंग्रेजों के समय से स्थापित बागरा तवा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के करीब 140 गांवों का केंद्र बिंदु होकर हजारों ग्रामीणों और श्रमिकों के लिए विभिन्न शहरों में जाने के लिए यह रेलवे स्टेशन एकमात्र केंद्र बिंदु है। इन 140 गांवों के ग्रामीणजन यहां से प्रतिदिन सब्जी, दूध सहित क्षेत्र के श्रमिक रोजगार के लिए विभिन्न नगरों के लिए जाते हैं, जिनके लिए रेलवे स्टेशन बागरा एकमात्र साधन है। कोरोना काल बीत जाने के करीब 3 साल बाद भी बंद हुई ट्रेनें यहां से शुरु नहीं हो सकी है। जिससे यहां के हजारों ग्रामीणों, छात्र, आम जनता,श्रमिक भारी परेशान है। क्षेत्र की तरक्की बाधित हो रही है, लोगों के आर्थिक हालात खराब हो रहे हैं। बताया जाता है कि वर्तमान में दो ट्रेन बागरा तवा स्टेशन पर रुक रही हैं, जिसमें एक प्रयागराज छिओकी एक्सप्रेस और दूसरी भुसावल कटनी मेमू ट्रेन है। बागरा तवा रेलवे स्टेशन की गंभीर समस्या को लेकर यहां के वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति केंद्र अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी से आग्रह किया है कि वह बागरा तवा रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले जिन ट्रेनों का स्टॉपेज था उसे पुनः फिर से चालू कराएं। साथ ही आग्रह किया है कि चुनाव से पूर्व सांसद जी ने कहा था कि वह यहां की समस्याओं को चुनाव के बाद सुलझा देंगे। ट्रेन स्टॉपेज की समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए। जिससे बागरा तवा रेलवे स्टेशन से छात्रों सहित हजारों लोगों को आवागमन का रेलवे से सुलभ मार्ग मिलेगा। क्षेत्र का विकास होगा और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान भी होगा। रेलवे सुविधा मिलने से समय की बचत के साथ ही आर्थिक बचत भी होगी।