रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा जिले के हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी विद्यालय में कक्षा दसवीं एवं वारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रही है। बोर्ड परीक्षा में परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए अवकाश के दिनों में भी अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं जिससे कि बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके। यह निर्णय चमक अभियान के अंतर्गत लिया गया है जिसमें संस्था के शिक्षकों द्वारा परीक्षा अवकाश के दौरान भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने का संकल्प लिया है। इसी के तहत सिवनी मालवा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में भी रविवार अवकाश के बावजूद भी कक्षा दसवीं में अंग्रेजी विषय का अध्यापन श्रीमती सुनीता राजपूत द्वारा कराया गया, अतिरिक्त कक्ष में 15 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अवकाश होने के बाद भी शत्रुघ्न प्रताप सिंह बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने अतिरिक्त कक्षा संचालन का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीईओ द्वारा छात्र-छात्राओं की कॉपियां भी देखी तथा कठिन विषयों पर भी छात्र-छात्राओं से चर्चा की। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि परीक्षा के समय तनाव में बिल्कुल भी नहीं रहना है ,खान-पान पर विशेष ध्यान रखें तथा निर्भीक होकर परीक्षा देवें। निरीक्षण के समय संस्था प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, राजेश कुमार देवडिया, शिव शंकर चौधरी, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, मधु हुरमाडे, हरि परेवा, श्रीमती कविता रघुवंशी, शिवम ठाकुर ,शैलेंद्र रामटेके,अर्पित मिश्रा उपस्थित थे।