कटनी।नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने बिना अनुमति तथा बिना सूचना के लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर फिक्स वेतन कर्मचारी पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सेवा समाप्ति आदेश जारी किया है। नगरपालिक निगम कटनी का कर्मचारी सोनू पिता सुरेश फिक्स वेतन सफाई संरक्षक विगत कई वर्षों से अपने कर्तव्यों से लगातार बिना किसी पूर्व सूचना अथवा सक्षम अनुमति के कर्तव्य से अनुपस्थित थे, अनुपस्थित रहने के कारण निकाय द्वारा कर्मचारी को कार्य पर उपस्थित होने हेतु सूचना पत्र जारी किए गए, किंतु संबंधित द्वारा कोई जवाब कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया। कर्त्तव्य पर उपस्थित होने हेतु निकाय द्वारा पर्याप्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी, उक्त सफाई संरक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुये न ही किसी प्रकार की कोई सूचना निकाय को दी गई है। जिसके फलस्वरूप निगमायुक्त श्री दुबे ने सोनू पिता सुरेश सफाई संरक्षक, फ़िक्स वेतन कर्मचारी को मध्यप्रदेश दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (सेवा की शर्त),नियम 2013 के नियम 10(झ)(2) एवं नियम 11 (ख) के तहत् आदेश जारी कर कर्मचारी की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की है, साथ ही अनाधिकृत अनुपस्थित अवधि को आकार्य दिवस माना जाकर निराकृत किया है।