थाना तालग्राम पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को 30 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत के साथ राकेश राजपूत की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण मे अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना तालग्राम पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.ग्रीशचन्द्र पुत्र स्व0 मनीराम निवासी निकवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज को मुण्डाला अण्डरपास से तथा अभियुक्त 2.इमरान पुत्र नसरुद्दीन निवासी गदनापुर काजी थाना तालग्राम जनपद कन्नौज को असफपुर पट्टी स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगण ग्रीशचन्द्र के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया मे 10 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब व अभियुक्त इमरान के कब्जे से एक प्लास्टिक की पिपिया मे 20 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब बरामद हुई । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना तालग्राम पर क्रमशः मु0अ0सं0 46/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम 1959 बनाम ग्रीशचन्द्र व मु0अ0सं0 49/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम 1959 बनाम इमरान पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
नाम पता अभियुक्त :-
1.ग्रीशचन्द्र पुत्र स्व0 मनीराम निवासी निकवा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज उम्र करीब 40 वर्ष।
2.इमरान पुत्र नसरुद्दीन निवासी गदनापुर काजी थाना तालग्राम जनपद कन्नौज उम्र करीब 35 वर्ष।
*गिरफ्तार करने वाली टीम :-*
1.उ0नि0 रज्जन लाल थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
2.उ0नि0 कामता प्रसाद थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
3.का0 राघव कुमार थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।
4.का0 237 आदर्श कुमार थाना तालग्राम जनपद कन्नौज ।