कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सीमांकन, नामांतरण, बटवारा और बटांकन के मामलों का त्वरित निराकरण करें तथा राजस्व वसूली बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े बकायादारों से पहले वसूली करते हुए “वसूली अभियान” शुरू करें । बैठक में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय के साथ-साथ हरदा एसडीएम कुमार शानू देवड़िया तथा खिरकिया एसडीएम अशोक डेहरिया सहित अन्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार भी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए हितग्राहियों के ई_केवाईसी की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने न्यायालयों का निरीक्षण तो करें ही, साथ ही अपने अधीनस्थ न्यायालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण करें
। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों का नियमित रूप से दौरा करें और अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों पर नजर रखें।
**हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट*