कालापीपल(बबलू जायसवाल)प्रदेश में स्वच्छ सर्वे शुरू हो गया है। नगर परिषद पानखेड़ी में भी सर्वे की टीमें आकर जमीनी हकीकत का मुआयना करेंगी,अगले कुछ दिनों तक बिल्कुल वैसी ही स्थिति है जैसे परीक्षा के ठीक पहले कोई छात्र तैयारी करता है,सफाई में अव्वल आने के लिए नगर नाली,नालों,पब्लिक टॉयलेट की सफाई और हर वार्ड में सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा,जो नगर परिषद पानखेड़ी के लिए बड़ी चुनौती है।पिछली बार नगर परिषद स्वच्छता संरक्षण में फिसड्डी साबित हुई थी,क्योंकि सिर्फ कागजों में ही साफ-सफाई कर ली गई थी
अब नए सीएमओ बद्रीलाल पुरबिया को नगर की तस्वीर बदलने होगी
स्वच्छता में अव्वल आने के लिए नगर में जगह-जगह फ्लेक्स बैनर,दीवारों पर इस स्लोगन लिखवाएं गए हैं।लेकिन असली चुनौती बाकी है,खास बात यह है कि अगर किसी चीज पर दावा किया गया और वह नहीं मिली,तो इस बार निगेटिव मार्किंग भी होगी,नगर में चौराहे पर नए डस्टबिन लगाए गए हैं पुराने डस्टबीन को हटा दिया गया है।