*आज महाशिवरात्रि पर श्रवण नक्षत्र और शिवयोग का दुर्लभ संयोग होने से वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक, रुके कार्य पूर्ण होंगे । आइए जानते हैं आज का दिन 12 राशियों का कैसा रहेगा*
———————————————————
*आज 26 फरवरी दिन बुधवार को फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी के संयोग में महाशिवरात्रि का दुर्लभ योग बना है। महाशिवरात्रि व्रत बहुत ही पुण्यदायी होता है। इस दिन भगवान शिव, शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे। शिव निराकार व साकार ब्रम्ह हैं। जगत कल्याण के लिए शिवलिंग के रूप में उनका अवतरण कल्याणकारी है। भोलेनाथ दया के सागर हैं। शिव सत्य हैं। जब आपको सब तिरस्कृत करते हैं तो शिव आपको अपने पास ह्रदय से लगा कर रखते हैं। भगवान शंकर विध्नों को समाप्त करते हैं। ये रुद्राभिषेक करने की सर्वश्रेष्ठ तिथि है। सम्पूर्ण भक्ति भाव से शिवलिंग का जलाभिषेक करें। विधिवत पूजन करें। उपवास रखें, आज अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:23 से 01: 58 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा मकर राशि में संचरण कर रहा है आज बुधवार का स्वामी बुध सूर्य के साथ कुंभ राशि में स्थित होकर बुधादित्य योग बना रहे हैं और चंद्रमा मकर राशि में स्थित होकर सुनफा योग भी बना रहे हैं। इसके साथ ही श्रवण नक्षत्र रहेगा और इस पर अद्भुत संयोग यह है कि शिवयोग भी रहेगा और कई अन्य शुभ योग भी मौजूद होने से वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। इन राशियों के लोगों को रुपये-पैसे के मामले में जबर्दस्त लाभ, योजनाएं सफल,शुभ होगा और अचानक से धन लाभ के योग और शिवजी की कृपा से रुके कार्य पूर्ण होंगे, तरक्की होगी। शेष राशियों के लिए मिला-जुला दिन रहेगा*
*डॉ. चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज बुधवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…*
*मेष* – पॉजिटिव- कुछ समय अपने मन मुताबिक गतिविधियों में समय व्यतीत करने से ऊर्जा और प्रफुल्लित महसूस करेंगे। अधिकतर कार्य निर्विघ्न पूरे हो जाएंगे। हालांकि परिश्रम और मेहनत की अधिकता रहेगी। विद्यार्थी तथा युवाओं को अपने प्रोजेक्ट में उचित सफलता मिलने से सुकून रहेगा।
नेगेटिव- व्यर्थ के वाद-विवाद से खुद को दूर ही रखें। क्योंकि किसी प्रकार की बदनामी आपके सिर पड़ सकती हैं। घर के रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चे की अधिकता रहेगी। युवा लोग अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति लापरवाह ना रहे।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली बेहतर होगी। इनकम और सेल्स टैक्स संबंधित झंझट हो सकता है, इसलिए हिसाब-किताब में पारदर्शिता रखें। किसी नए कार्य की शुरुआत करने के लिए समय अभी अनुकूल नहीं है।
लव- किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने घर परिवार पर ना होने दें। आपसी तालमेल बनाकर रखने से घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों के मामले में निराशा रहेगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसलिए अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप कराएं तथा अच्छे चिकित्सक से परामर्श लें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2
*आज की सलाह: शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें और बेलपत्र चढ़ाएं। भोलेनाथ सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।*
*वृषभ* – पॉजिटिव- आज आपने किसी से भी कुछ शेयर किए बिना अपनी दिनचर्या संबंधी कुछ योजनाएं बनाई है। जिसमें आप सफल रहेंगे। परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर प्रोग्राम भी बनेगा। घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति आपका सेवा भाव उन्हें आत्मिक खुशी प्रदान करेगा।
नेगेटिव- ध्यान रखिए कि बच्चों का अपनी पढ़ाई से ध्यान बिल्कुल हट रहा है। मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई पर भी एकाग्रता रखना आवश्यक है। अपने गुस्से पर भी काबू रखकर आराम से परिस्थितियों को हैंडल करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कर्मचारियों की वजह से कुछ मानसिक तनाव रहेगा। आप अपने पराक्रम द्वारा स्थितियों को संभाल भी लेंगे। प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए समय ठीक है, कुछ विशेष उपलब्धियां प्राप्त होंगी।
लव- पति-पत्नी के संबंधों मै मधुरता रहेगी। प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।
स्वास्थ्य- गला खराब व बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजें का अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3
*आज की सलाह: शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं और सफेद पुष्प अर्पित करें। मनचाहा फल मिलेगा*
*मिथुन* – पॉजिटिव- आप किसी मुश्किल कार्य को अपनी मेहनत से हासिल कर लेंगे। जिससे मन में असीम शांति महसूस होगी। घर के रखरखाव संबंधी गतिविधियां होंगी। वास्तु सम्मत नियमों का भी अवश्य पालन करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
नेगेटिव- कभी-कभी ऐसा लगेगा कि समय हाथ से निकलता जा रहा है। बेहतर होगा कि अपनी सामर्थ्य से अधिक कार्यभार अपने ऊपर ना लें। हालांकि आप जल्दी ही परिस्थितियां अपने अनुकूल कर लेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा रहेगी परंतु जीत आपकी सुनिश्चित है। कामकाज संबंधी गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव आएगा। युवाओं को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। नौकरी में चल रही परेशानियां दूर होने से राहत मिलेगी।
लव- पति-पत्नी के बीच कुछ नोक-झोंक रहेगी। आपसी सामंजस्य द्वारा समस्याओं का निवारण करने का प्रयास करें। लव पार्टनर के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें।
स्वास्थ्य- इस समय सुस्ती और आलस बहुत ज्यादा हावी रहेंगे। स्वस्थ रहने के लिए सकारात्मक रहे तथा व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 2
*आज की सलाह: शिवलिंग पर दूर्वा अर्पित करें और साबुत मूंग की दाल अर्पित करें। धन की समस्या दूर होगी*
*कर्क* – पॉजिटिव- अपनी योग्यता और प्रतिभा को पहचाने और आत्मविश्वास रखें। किसी मित्र की मदद से उलझे कार्य सुलझ जाएंगे तथा मानसिक रूप से भी बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। पठन-पाठन संबंधी गतिविधियों में रुचि बनी रहेगी।
नेगेटिव- युवा वर्ग दोस्तों के बहकावे में आकर अपने लक्ष्य से ना भटके। किसी काम को मजबूरी वश में करना पड़ सकता है और ऐसा करना आपको तनाव भी देगा। विपरीत परिस्थितियों में घबराने की बजाय धैर्य और शांति से समय व्यतीत करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में दूरदराज की पार्टियों से संपर्क पुनः मजबूत होंगे। सफलता पाने के लिए थोड़ा स्वार्थीपन भी रखना जरूरी है। युवाओं को करियर संबंधी सफलता मिलेगी। इस समय व्यापार में आ रही सारी समस्याएं सुलझ जाएंगी।
लव- घर परिवार में व्यवस्थित तथा सुखद माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- यह समय मानसिक रूप तथा शारीरिक रूप से थका देगा। तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें । ध्यान और मेडिटेशन अवश्य करें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6
*आज की सलाह: शिवलिंग पर दूध और शहद से अभिषेक करें। सफ़ेद तिल अर्पित करें। शनि पीड़ा से मुक्ति मिलेगी*
*सिंह* – पॉजिटिव- नए योजनाएं बनेंगी। जो कि लाभदायक भी रहेंगी। आपका रहन-सहन तथा बोलचाल का तरीका दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। खास तौर पर महिलाओं के लिए आज का दिन उपलब्धि भरा रहेगा। तथा पारिवारिक और व्यवसायिक दोनों जगह उचित सामंजस्य बना रहेगा।
नेगेटिव- कुछ समय आत्म मनन में भी व्यतीत करें तथा धैर्य और संयम बनाए रखें। कभी-कभी आप दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान भी कर सकते हैं। स्वयं पर भरोसा रखना जरूरी है। काफी हद तक खर्चों पर भी नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर कर्मचारियों और स्टाफ से पूरी मदद मिलेगी। कार्य में भी प्रगति होगी। निवेश संबंधी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने में उचित समय लगाएं। इस समय किसी नए काम पर पैसा लगाना लाभदायक रहेगा। नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
लव- व्यस्तता के बावजूद परिवार के लिए भी समय निकालना घर के वातावरण को खुशहाल रखेगा। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य- व्यस्तता के साथ-साथ उचित आराम भी लेना जरूरी है। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में भी लगाएं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6
*आज की सलाह: शिवलिंग पर आंकड़े के फूल अर्पित करें। सभी कष्टों से छुटकारा मिलेगा*
*कन्या* – पॉजिटिव- आज का दिन परिवार जनों के साथ हास-परिहास और मनोरंजन में व्यतीत होने से खुद को हल्का-फुल्का और पॉजिटिव महसूस करेंगे। अपनी मेहनत और सूझबूझ से आप कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल करेंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
नेगेटिव- दूसरों की बातों में ना आकर अपने काम से ही मतलब रखें। अन्यथा वाद-विवाद और झगड़े जैसी स्थिति बन सकती है। कोर्ट-कचहरी संबंधी मामले स्थगित ही रखें। इस समय व्यक्तिगत कार्यों में ही खुद को व्यस्त रखें।
व्यवसाय- व्यवसाय में सहयोगियों एवं स्टाफ की मदद से व्यवस्था उचित बनी रहेगी। तथा उनके सहयोग से आप कोई अहम निर्णय भी लेंगे। इस समय ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई हैं। इसका उचित सदुपयोग करें। नौकरी पेशा लोगों के लिए स्थान परिवर्तन संबंधी भी योग बन रहे हैं।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद व सौहार्दपूर्ण रहेगा। संबंधियों के साथ में मुलाकात के अवसर बनेंगे। प्रेमी-प्रेमिका आपसी संबंधों मैं उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगा।
स्वास्थ्य- हल्का तथा सुपाच्य खानपान ले। क्योंकि पेट से संबंधित कोई परेशानी आ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1
*आज की सलाह: शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाएं। छिलके वाली हरी मूंग की दाल अर्पित करें। लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे*
*तुला* – पॉजिटिव- आज रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ समय आत्म अवलोकन में भी व्यतीत करें। इससे अपने अंदर सुखद बदलाव और उर्जा महसूस करेंगे। कोई उलझे हुए कार्य को व्यवस्थित करने का प्रयास सफल रहेगा।
नेगेटिव- पॉजिटिव लोगों के संपर्क में रहें। तथा मानसिक शांति बनाए रखने के लिए पॉजिटिव गतिविधियों में ही समय व्यतीत करें। बच्चे की किसी नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु इस समय बहुत ही समझदारी से समस्या सुलझाने की जरूरत है।
व्यवसाय- प्रभावशाली व्यवसाय का लोगो की गतिविधियों को अनुसरण करने से नई-नई जानकारियां मिलेगी। पब्लिक डीलिंग और एडवरटाइजमेंट से संबंधित कार्य में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि अच्छा मुनाफा हो सकता है। युवाओं के रोजगार के भी उचित अवसर बनेंगे।
लव- दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। अचानक ही किसी पुराने मित्र के मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होगी।
स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों को अपने अंदर ना उपजने दे। क्योंकि इसका असर आपके मानसिक सुकून और स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3
*आज की सलाह: शिवलिंग पर चंदन, फूल, शक्कर और चावल अर्पित करें। जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी। तरक्की के मार्ग खुलेंगे*
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- घर में नजदीकी संबंधों की आवाजाही रहेगी। साथ ही विशेष मुद्दों पर विचार-विमर्श भी होगा। कोई भी काम करने से पहले अपनी अंतरात्मा की आवाज को जरूर सुने, आपको अवश्य ही अच्छी सूझबूझ तथा सोच-विचार की क्षमता प्रदान होगी।
नेगेटिव- इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष भी शेयर ना करें, वरना कोई इसका नाजायज फायदा उठा सकता है। किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। छोटी सी गलती से बहुत अधिक धन हानि भी हो सकती हैं।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। परंतु आपको अपने कार्य करने की रणनीति में कुछ बदलाव भी लाने की आवश्यकता है। ऐसा करने से और अधिक बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति काम कम होने की वजह से राहत महसूस करेंगे।
लव- पति-पत्नी के बीच में भावुकता पूर्ण संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों को जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य- खान-पान के प्रति लापरवाही की वजह से पेट खराब कर सकता है। इस समय अपने वजन को भी कंट्रोल करने का भी प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6
*आज की सलाह: शिवलिंग पर लाल चंदन और कनेर के फूल अर्पित करें। मान सम्मान मिलेगा। करियर में नए अवसर और पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी*
*धनु* – पॉजिटिव- पारिवारिक गिले-शिकवे दूर करने का प्रयास करें इससे संबंधों में मधुरता आएगी। आय के स्त्रोत भी प्रशस्त होंगे। विरोधियों की गतिविधियां कामयाब नहीं होंगी। युवाओं को विभागीय परीक्षा अथवा किसी इंटरव्यू में सफलता मिलने की पूरी संभावना है।
नेगेटिव- घर के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन की अवहेलना ना करें। पिता-पुत्र के बीच कोई विचारिक मतभेद हो सकता है। घर के कोई इलेक्ट्रिक आइटम खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। युवा वर्ग मौज मस्ती में पड़कर अपने करियर अथवा पढ़ाई के साथ खिलवाड़ ना करें।
व्यवसाय- बिजनेस में बड़ा निवेश करने का प्लान है तो तुरंत कार्यवाही करें, फायदेमंद रहेगा। और आपको अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी मिलेगा। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने से नौकरी प्राप्ति की संभावना है।लव- घर-परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा। विवाह योग्य लोगों की रिश्ते संबंधी बात में कोई व्यवधान आ सकता है। इसलिए थोड़ा ध्यान से बातचीत करें।
स्वास्थ्य- अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखना जरूरी है। व्यायाम, प्राणायाम आदि ऐसी बातों को अपनी दिनचर्या का अंग बना ले।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
*आज की सलाह: शिवलिंग पर जल में हल्दी मिलकर चढ़ाएं और फिर ॐ नमः शिवाय बोलते हुए 21 बेलपत्र अर्पित करें। सभी समस्याएं समाप्त ख़त्म होंगी*
*मकर* – पॉजिटिव- किसी सामाजिक गलत गतिविधि के खिलाफ आवाज उठाना एक मिसाल बनेगा। समाज में आप सम्मानित महसूस करेंगे। और इसकी वजह से आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से करने में समर्थ होंगे। रुका हुआ पैसा टुकड़ों में मिल जाएगा। नेगेटिव- व्यर्थ की गतिविधियों में व्यस्त रहने की वजह से आपके अपने महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान आएगा। पारिवारिक व्यवस्था पर ध्यान ना देने की वजह से परिवार जनों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसाय में किसी खास मुद्दे पर फैसला लेने में असमंजस की स्थिति रहेगी, इसलिए कोई भी काम करने से पहले घर के वरिष्ठ जनों की सलाह अवश्य लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस का माहौल सुकून भरा रहेगा।
लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। परंतु किसी बच्चे की नकारात्मक बात को लेकर घर में कुछ तनाव रह सकता है।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से पेट डिस्टर्ब हो सकता है। खाने-पीने का बहुत अधिक ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
*आज की सलाह: शिवलिंग पर सरसों या तिल का तेल अर्पित करें। शमी के फूल भी अर्पित करें। जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी*
*कुंभ* – पॉजिटिव- जीवन के प्रति आपका सकारात्मक रवैया आपको हर परिस्थिति में खुश रहने का तरीका बताएगा। आपका रहन-सहन तथा बोलचाल का तरीका लोगों को आपकी तरफ आकर्षित रखेगा। घर में कोई शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होने जैसी योजना बनेगी। नेगेटिव- कभी-कभी अपनी क्षमता से अधिक काम करना आपके स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है। बेहतर होगा कि उचित आराम भी अवश्य ले। पुरानी नकारात्मक बातों की वजह से वर्तमान भी खराब ना करें। अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें। व्यवसाय- कार्यस्थल पर चल रही किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज ना करें। अपनी योजनाओं को गुप्त ही रखें। कोई कर्मचारी ही इन का नाजायज फायदा उठा सकता है। कुछ नए ऑर्डर मिलने की भी संभावना है।
लव- पति-पत्नी के आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी। दोनों का एक दूसरे की भावनाओं को अहमियत देना संबंधों को और मजबूत करेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अभी वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही करना भी उचित नहीं है। खानपान व दिनचर्या को व्यवस्थित ही बनाकर रखना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3
**आज की सलाह: शिवलिंग पर काले तिल और काली उड़द चढ़ाए। महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। रुके हुए काम पूरे होंगे। नए अवसर प्राप्त होंगे**
*मीन* – पॉजिटिव- घर में संबंधियों का आगमन होगा तथा चल रहे गिले-शिकवे भी दूर होने से संबंध मजबूत होंगे। पिछली गलतियों से सीख लेकर आप वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आत्म मनन और चिंतन द्वारा कई समस्याओं का हल भी निकालने में सफल रहेंगे,
नेगेटिव- रूपए-पैसे संबंधी लेनदेन को आज स्थगित रखना उचित है। क्योंकि कुछ गलती होने जैसी स्थिति बन सकती हैं। जल्दी सफलता पाने के चक्कर में आप अपना नुकसान भी कर सकते हैं। अपने आवेश पूर्ण व्यवहार पर काबू रखें। सहज तरीके से कार्यों को संपन्न करें,
व्यवसाय- नवीन कार्यप्रणाली संबंधी योजनाएं बनेंगी और सफल भी होंगी। दैनिक आय में कुछ इजाफा होगा। सहकर्मियों की वजह से कुछ चिंता जैसी स्थिति भी बनेगी। कोई महत्वपूर्ण आर्डर संबंधी शुभ समाचार आ सकता है।
लव- वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का अनुकूल समय है।
स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द और ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी समस्या रहेगी। आराम ले तथा मौसम से अपना बचाव रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2
*आज की सलाह: महादेव को बेसन के लड्डू अर्पित करें। शनि-राहु पीड़ा से मुक्ति के लिए सरसो का तेल, काले तिल अर्पित करें। करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी*