थाना माधवनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालिका को तत्काल कार्यवाही करते हुए एक दिन के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। यह कार्यवाही श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी उनि रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में हासिल हुई।
*घटना का विवरणः-* घटना दिनांक 23.02.24 की है अपहृत बालिका उम्र 16 साल निवासी माधवनगर को उसकी माँ ने सब्जी लाने के लिए दिन में माधवनगर बाजार भेजा लेकिन नाबालिक बालिका सब्जी लेकर शाम तक घर वापस नही आयी तब उसकी परेशान माँ अपनी नाबालिक लड़की की तलाश आसपास पड़ोस, रिश्तेदारी में करते दिनांक 24.02.25 की रात में थाना माधवनगर पहुँची और आप बीती बतायी जिस पर थाना माधवनगर पुलिस ने माँ की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 163/25 धारा- 137(2) बीएनएस का कायम कर अपहृत की पुलिस निरंतर जिला कटनी में लगातार तलाश करते अपहृत को इमलिया से अंततः सुरक्षित दस्तयाब कर उसकी माँ को सुपुर्द कर दिया।
*परिजनों की खुशीः-* गरीब माँ अपनी नाबालिक बालिका को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली और उसके उदास चेहरे पर बेटी को सुरक्षित पाकर मुस्कान लौट आई। बालिका की गरीब माँ ने पुलिस के प्रयासो पर आभार व्यक्त किया।
*महत्वपूर्ण भूमिकाः-* थाना माधवनगर पुलिस की इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में उनि उपेन्द्र राजपूत के कुशल नेतृत्व में उनि दीपू सिंह कुशवाह, सउनि राजेश बागरी, रामनरेश मिश्रा, प्रआर0 आशीष श्रीवास, आर0 चंद्रेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। थाना माधवनगर लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा किशोर बालिका को अपने परिजन से मिलाया गया जिससे परिजन ने बालिका के मिलने पर राहत की सांस ली।