भारतीय स्टेट बैंक इकलेरा शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम कर हितग्राही को ₹2 लाख
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत₹200000 की राशि
हितग्राही का एक्सीडेंटल दुर्घटना होने पर₹400000 रुपए भारतीय स्टेट बैंक इकलेरा शाखा द्वारा हितग्राही को प्रदत्त किया गया इसी एवं ब्रांच मैनेजर अंशुल खरे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा खाता धारकों से अनुरोध किया है कि सभी अपने बीमा करवा उससे जुड़ी नई-नई योजनाएं से जुड़े हितग्राही को 10 दिन के अंदर बीमा उसके खाते में राशि स्थानांतरित की गई आप देख रहे हैं ।।
पत्रकार सुनील गंगा पारी इकलेरा राजगढ़ मध्य प्रदेश 7771997789