नशे में बहके दूल्हे ने दुल्हन की सहेली को पहना दी वरमाला, टूट गई शादी
उत्तर प्रदेश में बरेली जिला नवाबगंज तहसील स्थित क्योलड़िया ग्राम में पहुंची बारात में हंगामा हो गया. नशे में धुत्त दूल्हे में दुल्हन की जगह उसकी सहेली को वरमाला पहना दी. इसके बाद दोनों पक्ष में खूब मारपीट हुई. शादी कैंसिल हो गई.