*आज भौम प्रदोष व्रत पर त्रिपुष्कर और व्यतिपाता योग के शुभ संयोग से मेष, मिथुन,सिंह,कर्क, मकर, कुंभ राशियों को किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा और कारोबार में तरक्की, सम्मान के मामले में मनचाहा लाभ होगा। आइए जानते हैं आज का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा*
———————————————————
*आज 25 फरवरी दिन मंगलवार को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और व्यतिपाता योग का संयोग रहेगा आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 से 01:56 मिनट तक राहुकाल दोपहर 03:23 से 04:49 मिनट तक रहेगा और चंद्रमा मकर राशि में संचार के साथ आज गुरु और चंद्रमा के बीच नवम पंचम योग भी बन है साथ ही भौम प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार दान करके लाभ प्राप्त करें जिसका विवरण राशि के साथ दिया है और कई अन्य दुर्लभ शुभ योग बन रहे हैं जिनमें त्रिपुष्कर योग भी शामिल है। इस तिथि पर मंगल का मार्गी होकर गोचर करना और साथ में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और व्यतिपाता योग, त्रिपुष्कर नामक योग का बनना अत्यंत शुभ फलदायी है। जिससे आज के दिन मेष, मिथुन, सिंह, कर्क, मकर, कुंभ राशियों के लोगों को करियर के मामले में जबर्दस्त लाभ होगा, किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा और कारोबार में तरक्की, सम्मान के मामले में मनचाहा लाभ होगा और ऑफिस में लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिला-जुला असर रहेगा*
*डॉ. चंद्रशेखर शास्त्री जी महाराज के अनुसार आज मंगलवार को 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…*
*मेष* – पॉजिटिव- कुछ समय से चल रही कोई समस्या निकट संबंधियों तथा पारिवारिक लोगों के सहयोग से हल होगी और आप तनाव मुक्त होकर अपने निजी कामों पर ध्यान दे पाएंगे। धार्मिक या आध्यात्म स्थल पर जाने का प्लान बनेगा।
नेगेटिव- आय की अपेक्षा व्यय की स्थिति भी बनी रहेगी। बेहतर होगा कि फालतू गतिविधियों में अपना ध्यान ना लगाएं। पड़ोसियों तथा दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर संबंध बिगड़ सकते हैं। शांति और संयम से परिस्थितियां सुलझाएं।
व्यवसाय- बिजनेस की समस्याओं को शांति से सुलझाना आपकी परेशानी को कम करेगा। विस्तार संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार अवश्य करें। संगीत, कला, साहित्य के कामों में बेहतरीन सफलता मिलेगी। ऑफिस में अधिकारियों के साथ संबंधों में मधुरता बनेगी।
लव- पारिवारिक व्यवस्था बेहतर होगी। धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल में जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है।
स्वास्थ्य- तनाव और असंतुलित खानपान की वजह से गैस, एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है। व्यवस्थित दिनचर्या रखें तथा योगा, मेडिटेशन अवश्य करें।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
*मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भौम प्रदोष व्रत के दिन मेष राशि के लोग अनाज और लाल कपड़ा दान करें, जिससे ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।*
*वृषभ* – पॉजिटिव- आपकी मुख्य कोशिश सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने की रहेगी और सफल भी रहेगी। कहीं निवेश करने के लिए अनुकूल समय है, सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य कर ले। आज आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे।
नेगेटिव- लापरवाही और जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना ले। किसी अनुचित कार्य में रुचि लेना अपमानजनक स्थिति उत्पन्न कर सकता है। रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में पैसा लगाना नुकसान देगा। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी का मार्गदर्शन अवश्य लें।
व्यवसाय- बिजनेस में आपके बेहतरीन प्रयासों से जल्दी ही परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। सहयोगियों तथा स्टाफ का भी उचित सहयोग बना रहेगा। किसी को उधार माल देते समय पेमेंट की वापसी जरूर सुनिश्चित कर लें। नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
लव- पारिवारिक समस्याओं का समाधान आपसी वार्तालाप से निकाले। इससे निश्चित ही कोई हल मिलेगा। युवाओं की दोस्ती प्रेम संबंधों में तब्दील होगी।
स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम और बुखार जैसी दिक्कतों से बचने के लिए दिनचर्या सुव्यवस्थित रखें। योगा, मेडिटेशन पर भी ध्यान दें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8
*वृषभ राशि– प्रदोष व्रत के दिन महादेव की पूजा के बाद वृषभ राशि के लोगों को दूध, दही और चावल का दान करना शुभ रहेगा। जिससे आर्थिक लाभ मिलेगा*
*मिथुन* – पॉजिटिव- एक नई उम्मीद के साथ दिन की शुरुआत होगी। किसी भी विपरीत परिस्थिति का सकारात्मक सोच और संतुलित व्यवहार द्वारा समाधान मिल जाएगा। और आपके अंदर भरपूर आत्मविश्वास बना रहेगा। कोई पारिवारिक गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है।
नेगेटिव- काल्पनिक बातों पर ध्यान ना देकर यथार्थ पर विश्वास रखें। व्यर्थ के खर्चे बने रहने की वजह से कुछ चिंता रहेगी। अपने बजट का ध्यान रखें। किसी अन्य व्यक्ति की वजह से आपके घर की शांति भंग हो सकती है। इसलिए आप से सामंजस्य बनाकर रखने में ध्यान दें।
व्यवसाय- व्यवसाय के विस्तार संबंधी जो आपने योजनाएं बनाई हैं, उन्हें फलीभूत करने का उचित समय है। इस समय कार्यक्षेत्र में लिया गया कोई भी निर्णय उचित साबित होगा। कोई ऑफिशियल यात्रा संभव है।
लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने अध्ययन व करियर के साथ कोई समझौता ना करें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक थकान और बदन दर्द जैसी समस्या रहेगी। काम के साथ-साथ उचित आराम और आहार भी लेना जरूरी है,भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 3
*मिथुन राशि– इस शुभ दिन पर मिथुन राशि के जातकों को हरे रंग की वस्तु जैसे हरी सब्जी या मूंग की दाल आदि दान करना चाहिए। जिससे मानसिक शांति मिलेगी*
*कर्क* – पॉजिटिव- समय की गति आपके पक्ष में रहेगी। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी। कोई बड़ा निवेश करने के लिए समय उत्तम है। प्रॉपर्टी संबंधी कोई मसाला रुका हुआ है, तो आज हल होने की बेहतर संभावना है।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि इन सब क्रियाकलापों के बीच आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य छूट सकता है। जिसकी वजह से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। सभी गतिविधियों में ध्यान केंद्रित रखना अति आवश्यक है।
व्यवसाय- बिजनेस के कॉम्पिटिटर आपके सामने बड़ी चुनौती रख सकते हैं। अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता से किसी प्रकार की भी लापरवाही ना करें। नौकरी में बॉस व अधिकारी आज भी आपको अतिरिक्त कार्यभार दे सकते हैं। परंतु साथ ही पदोन्नति की भी संभावना है।लव- पति-पत्नी के बीच कुछ नोक-झोंक संभव है। प्रेम प्रसंग बदनामी व अपयश का कारण बन सकते हैं इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- घर के बड़े बुजुर्गों के
स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है। स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही बिल्कुल ना बरतें,भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1
*कर्क राशि– भौम प्रदोष व्रत के दिन कर्क राशि वालों के लिए सफेद रंग की वस्तु का दान करना शुभ रहेगा। जैसे सफेद वस्त्र, चावल और दूध से बनी चीजें दान करें। जिससे पारिवारिक सुख बढ़ेगा*
*सिंह* – पॉजिटिव- आज व्यस्तता पूर्ण दिनचर्या रहेगी। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी तथा चल रही समस्याओं का भी समाधान निकलेगा। जिससे आप अपने अंदर नया जोश और ऊर्जा महसूस करेंगे। तथा अपने कार्यों को पूरा करने का उत्साह बना रहेगा।
नेगेटिव- टाइम का उचित मैनेजमेंट करें। निर्णय लेने में इतना अधिक समय ना लगाएं कि उपलब्धि आपके हाथ से निकल जाए। मामा पक्ष के साथ किसी बात को लेकर गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती हैं। अपने स्वभाव में भी समय अनुसार बदलाव लाए।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सभी फैसले खुद लें। कर्मचारियों की लापरवाही का असर व्यवसायिक व्यवस्था पर पड़ सकता है। इस समय कार्य प्रणाली में परिवर्तन करने की भी जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों का अतिरिक्त कार्य भार कम होगा।
लव- वैवाहिक संबंधों में प्रेम माधुर्य रहेगा। व्यर्थ के प्रेम संबंधों और मनोरंजन आदि पर समय खराब ना करें।
स्वास्थ्य- अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को भी गंभीरता से लें। जोड़ो में दर्द और ब्लड प्रेशर जैसी समस्या बढ़ सकती है भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9
*सिंह राशि– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गेहूं और गुड़ का दान करें। जिससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी*
*कन्या* – पॉजिटिव- अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक विस्तृत करें। इस समय नई-नई जानकारियां मिलेंगी, जो कि भविष्य में लाभदायक साबित होगी। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपनी परीक्षा से संबंधित दिक्कतों का समाधान मिलेगा तथा आत्मसम्मान बना रहेगा।
नेगेटिव- कुछ विरोधी जलन की भावना से आप के खिलाफ नकारात्मक अफवाहें फैला सकते हैं। परंतु निश्चिंत रहें, आपका कुछ भी अहित नहीं होगा। घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें।
व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य प्रणाली में सुधार आएगा। किसी बड़े अनुबंध के मिलने की भी संभावना है। अपनी गतिविधियों को किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना करें। वरना कोई प्रतिद्वंद्वी इनका फायदा उठा सकता है। पुलिस सेवा में कार्यरत लोगों के ऊपर कोई विशेष कार्य पर रहेगा।
लव- विवाहित संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के लिए समय निकालना जरूरी है।
स्वास्थ्य- सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या से राहत पाने के लिए अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें तथा हल्का खानपान,भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4
*कन्या राशि– हरी सब्जियां और पुस्तकें दान करें। जिससे बुद्धि और स्वास्थ्य में सुधार होगा।*
*तुला* – पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां सकारात्मक रहेंगी। समय का उचित सदुपयोग करें। युवा वर्ग व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ सामाजिक व्यवस्था को बेहतर बनाने जैसे कार्यों में भी रुचि लेंगे। साथ ही अपनी योग्यता और कार्य क्षमता से कोई मुकाम भी हासिल कर लेंगे।
नेगेटिव- आलस और सुस्ती की वजह से आप काम को टालने का प्रयास भी करेंगे। दोस्तों के साथ गपशप करने तथा चैटिंग करने में अपना समय नष्ट ना करें। विद्यार्थी और युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ज्यादा ध्यान दें।
व्यवसाय- वर्तमान व्यवसायिक कार्यों में आ रहे व्यवधान का निवारण करने में सक्षम रहेंगे तथा सहयोगियों और कर्मचारियों का भी उचित सहयोग मिलेगा। ऑर्डर से संबंधित अपने टारगेट को हासिल करने में पूरी क्षमता लगा दे।
लव- जीवनसाथी तथा परिवार जनों का सहयोग आपको ऊर्जावान बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बनेगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत तथा तनाव की वजह से नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या रहेगी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा व्यायाम और योगा अवश्य करें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक-
*तुला राशि– इत्र और सफेद चंदन दान करें। जिससे वैवाहिक जीवन में सुख मिलेगा।*
*वृश्चिक* – पॉजिटिव- आज कई तरह की गतिविधियों को व्यवस्थित करने में आपका फोकस रहेगा। थकान और व्यस्तता भरी दिनचर्या से भी राहत मिलेगी। घर में मांगलिक कार्य को संपन्न करने की योजनाएं बनेंगी। अपनी प्रतिभा और क्षमता को निखारने का बेहतर समय है।
नेगेटिव- दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल रहेंगी। बनते कार्यों में बाधाएं भी आने की आशंका है। अनजान लोगों से संपर्क ना रखें तथा उधारी संबंधी लेनदेन भी ना ही करें तो उचित है। क्योंकि वापिस मिलना मुश्किल है।
व्यवसाय- किसी के साथ पार्टनरशिप करने की योजना बना रहे हैं, तो तुरंत अमल करें। यह पार्टनरशिप फायदेमंद साबित होगी। शेयर्स तथा स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग मुनाफे की स्थिति में रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों पर आज कार्यभार हल्का ही रहेगा।
लव- परिवारजनों के आपसी सामंजस्य घर के वातावरण सुखद और सौहार्दपूर्ण बनाकर रखेगा। लव पार्टनर से मुलाकात का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य- जोखिम पूर्ण कार्य में रुचि ना लें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं। चोट लगने की आशंका है। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
*वृश्चिक राशि– ज्योतिषाचार्य के अनुसार तिल और लोहे का दान करें। जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी।*
*धनु* – पॉजिटिव- अत्यधिक व्यस्तता के कारण घर पर अधिक समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे, परंतु आपने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने से प्रसन्नता और सुकून रहेगा। इस समय निवेश करना भविष्य में लाभदायक साबित होगा। घर में किसी भी संबंधी का आगमन भी होगा।
नेगेटिव- समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। गुस्सा और आक्रोश जैसे नकारात्मक स्वभाव पर नियंत्रण रखें। युवा वर्ग करियर संबंधी कार्यों में रुकावट आने से कुछ निराश रहेंगे । परंतु समय रहते समस्या का हल भी हो जाएगा।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ ना कुछ चुनौतियां आएंगी, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेना स्थगित ही रखें। बाकी कामों में व्यस्तता के चलते आप अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। हालांकि स्टाफ और कर्मचारियों का उचित सहयोग बना रहेगा।
लव- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल का अभाव रहेगा। परंतु आपसी सामंजस्य द्वारा आप उन्हें सुलझाने में भी सक्षम रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी खटास ना आने दे।
स्वास्थ्य- डायबिटीज और ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानियों में लापरवाही ना करें। समय रहते उचित इलाज लेने से समस्या भी जल्दी हल हो जाएगी भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7
*धनु राशि– हल्दी और पीले वस्त्र दान करें, जिससे भाग्य मजबूत होगा।*
*मकर* – पॉजिटिव- दूसरों से अपेक्षा रखने के बजाय खुद की योग्यता पर विश्वास रखें। इससे आप सफलता पाएंगे और आपको मानसिक सुकून और खुशी मिलेगी। तथा अपने कार्यों को योजनाबद्ध और डिसिप्लिन तरीके से अंजाम भी दे पाएंगे।
नेगेटिव- अपने कार्यभार को अन्य लोगों के साथ बांट लेने से आप अपने लिए समय निकाल पाएंगे। व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट ना करके अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अधिक ध्यान दें। इस समय किसी भी तरह की आवाजाही करना स्थगित ही रखें।
व्यवसाय- बिजनेस के नजरिये से समय अनुकूल है। फोन तथा संपर्क सूत्रों के माध्यम से लाभदायक स्थिति बनेगी। मैन्युफैक्चरिंग संबंधी व्यवसाय फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। कारोबारी महिलाओं की काम की अधिकता की वजह से व्यस्तता बनी रहेगी।
लव- परिवार जनों के बीच कुछ मनमुटाव रहेगा। संबंधों में मधुरता बनाए रखने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाएं तथा एक-दूसरे को उपहार देना भी उचित रहेगा।
स्वास्थ्य- मौसम की वजह से खांसी, जुखाम तथा वायरल बुखार की समस्या रहेगी। लापरवाही ना करें और तुरंत इलाज ले। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 4
*मकर राशि– काले तिल और तेल का दान करें, जिससे शनि दोष कम होगा।*
*कुंभ* – पॉजिटिव- आज परिवारजनों के साथ घर के रखरखाव संबंधी गतिविधियों में मधुर समय व्यतीत होगा। युवाओं को करियर संबंधी कोई नया अवसर मिल सकता है। उपलब्धि मिलने से उमंग और जोश बना रहेगा। आध्यात्मिक कार्यों में भी रुझान रहेगा।
नेगेटिव- रुपए-पैसे संबंधी किसी भी तरह की उधारी ना करें। वरना इससे आपकी खुद की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ सकती हैं। संतान की कोई नकारात्मक गतिविधि का पता चलने से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें।
व्यवसाय- कार्यस्थल पर उथल-पुथल की स्थिति रहेगी। अपने कुछ महत्वपूर्ण फैसले बदलने भी पड़ सकते हैं। आलस और लापरवाही ना करें। नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन अवश्य लें। नौकरी में छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी, शांति से समाधान निकालें।
लव- घर-परिवार में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार और तनाव का असर ब्लड प्रेशर की समस्या को बढ़ा सकता है। अपनी नियमित जांच भी करते रहें। भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8
*कुंभ राशि– नीले कपड़े और जूते दान करें, जिससे राहु-केतु दोष दूर होगा।*
*मीन* – पॉजिटिव- किसी खास प्रोजेक्ट पर निवेश करना बहुत ही लाभदायक रहेगा। भविष्य में भी इसके उचित परिणाम बने रहेंगे। इसलिए मौके को हाथ से जाने ना दें। असमंजस की स्थिति में घर के अनुभवी सदस्य की सलाह लेना भी उचित रहेगा।
नेगेटिव- कुछ लाभदायक मौके लापरवाही की वजह से हाथ से निकल सकते हैं। अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष शेयर ना करें। आय के साथ-साथ खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी। सेविंग संबंधी योजना पर पुनर्विचार करें। कानूनी नियमों का उल्लंघन करना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
व्यवसाय- बिजनेस में समस्याएं आने के बावजूद कामकाज चलते रहेंगे। बदलाव संबंधित कार्यों के उचित परिणाम हासिल होंगे। कारोबारी पड़ोसियों की गतिविधियों से सचेत रहें। सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर आज भी कार्यभार की अधिकता रह सकती है।
लव- पारिवारिक सदस्य एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। इससे घर में शांति और प्रेम बढ़ेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- किसी समय नकारात्मक विचार उत्पन्न होने से तनाव और थकान महसूस होंगे। अपनी हॉबी को भी निखारने में समय लगाएं। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7
*मीन राशि– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चावल और मिश्री दान करें, जिससे मानसिक शांति मिलेगी*