रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा की उपस्थिति में गठित समिति द्वारा ग्राम आमानाला में विभिन्न प्रकरणों में जप्त मदिरा के विनष्टीकरण की कार्यवाही सोमवार को संपादित की गई। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34 (2) के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा पंजीबद्ध 5 प्रकरणों में से थाना कोतवाली मण्डला द्वारा पंजीबद्ध 4 प्रकरणों में जप्त 351.12 लीटर देशी मदिरा, विदेशी मदिरा एवं कच्ची शराब तथा थाना नैनपुर द्वारा पंजीबद्ध 01 प्रकरण में जप्त 4158.36 लीटर विदेशी मदिरा, इस तरह कुल 4509.48 लीटर मदिरा को नष्ट किया गया है। इस अवसर पर आबकारी विभाग तथा पुलिस का दल मौके पर मौजूद रहा।