रिपोर्टर दुर्ग सिंह यादव MPNEWSCAST
आर्मी सहवाज डिविजन कैंट सागर द्वारा डिविजन की 60वी वर्षगांठ पर सेवा की विषिष्ट सेवा के उपलक्ष्य में ‘‘सैनिकों के लिए दौड़े – सैनिकों के साथ दौंड़े‘‘ की थीम के तहत आयोजित आर्मी ट्रेल रन में लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के पुरूष-महिला एवं बच्चों ने एकता के संकल्प के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें एथलेटिक्स प्रषिक्षण केन्द्र खेल परिसर सागर की कुमारी शीतल कुशवाहा ने सीनियर 12किलो मीटर ट्रेल रन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राषि रू. 50000 का पुरस्कार जीता। वही कु.निकिता पटेल जूनियर वर्ग में 5 किलो मीटर ट्रेल रन में प्रथम स्थान प्राप्त कर राशि रू. 15000 का पुरस्कार जीतकर खेल परिसर सागर का नाम रौशन किया। ये दोनो खिलाड़ी पूर्व में राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी है। साथ ही कु.शीतल कुषवाहा एवं कु.निकिता पटेल खेल परिसर सागर के एथलेटिक्स प्रषिक्षक श्री मंगल सिंह यादव के मार्गदर्षन में नियमित रूप से प्रषिक्षण प्राप्त कर रही है।
इनकी इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेष सिन्हां, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा, एड.श्री वीनू राणा, गोपालगंज थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र कुषवाहा एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के प्रषिक्षक श्री प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, श्री मंगल सिंह यादव(एथलेटक्स कोच), श्री श्यामलाल पाल, श्री उमेष चन्द्र मोर्य, श्री नफीस खान, विभागीय कर्मचारी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती अंजली सिंह, श्री चन्दन मोरे, श्री रंजीत बैन, श्रीमती कमला गौतम, श्री राजेष गौड़,श्री भीकम पटेल, श्री बसीम राजा खान, श्री मनोज गौड़, श्रीमती डॉली अवस्थी, श्रीमती पल्लवी अवस्थी, श्री मिथलेष यादव, श्री रामबाबू विश्वकर्मा,श्री विवेक सेन, श्री बद्री प्रसाद सेन, श्री ब्रजेन्द्र कोरी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।