जबलपुर- प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की तूफान गाड़ी बस से टकरा गई जिसमें तूफान के परखच्चे उड़ गए , घटना सुबह साढ़े चार से पांच बजे की बीच हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद क्रेन मशीन से तूफान गाड़ी को बाहर निकाला और मृतकों और घायलों को सिविल अस्पताल सिहोरा पहुंचाया गया, एक्सीडेंट करके भागी बस को कटनी के पास पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार सिहोरा के खितौला थाना अंतर्गत पहरेवा में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे तूफान गाड़ी कर्नाटक के श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज से लौट रही थी जो अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर दूसरी तरफ की फोरलेन सड़क पर चली गई जिसमें प्रयागराज जा रही बस से सीधी भिड़ंत हो गई । जिसमें तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। जिसमे छः लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद घायलों और मृतकों के शव को बाहर निकालकर उन्हें सिहोरा अस्पताल भेजा।
➡️दुर्घटना में शव हुये अंगभंग
यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि तूफान गाड़ी में सवार मृत लोगों के शरीर के अंगभंग हो गए जिसमे एक का सिर अलग हो गया तो एक शव का हाथ कटकर अलग हो गया। वहीं तूफान गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए । हादसे की वजह पर संभावना जताई जा रही है कि नींद के झोंके की वजह से तूफान गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी पटरी पर गयी होगी और बस से सीधी भिड़ंत हो गई ।