MP NEWS CAST
सरकार का उद्देश ,गरीब मजदूर वर्ग जॉबकार्ड धारी लोगों को अधिकतर काम मिल सके, ताकि उन्हें अपने परिवार चलाने में आसानी हो और वह पलायन न कर सके। इसके लिए शासन मनरेगा योजना के तहत सबको काम मिले ,हर ग्राम पंचायत में चल रही है ।
परंतु कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमुनिया में इस योजना की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । देखा गया कि मढ़ादेवरी में नदी पास चल रहे खेत तालाब निर्माण कार्य में मजदूरों का हक छीनकर,अधिकारी, कर्मचारी ,जनप्रतिनिधि और उपयंत्री जेसीबी मशीन से कार्य करा अपनी जेब गरम कर रहे हैं। वही मस्टर रोल में भी 30 मजदूरों की डिमांड लगी है परंतु मौके पर कुछ ही मजदूर जेसीबी से इकट्ठा हुई मिट्टी को फेकने में लगे हुए थे।
इस संबंध में जब मनरेगा अधिकारी एपीओ भागीरथ पटेल से बात की गई तो,उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना के कार्यों मैं जेसीबी जैसी मशीनों से काम लेना नियम में नहीं है यदि ऐसा कहीं पाया जाता है तो उसकी जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी ।
अब देखना यह है कि जमुनिया ग्राम पंचायत में बेखौफ होकर मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ाने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है।
हरिशंकर बेन