सिलौंडी के समीपवर्ती ग्राम घाना में चल रही भागवत कथा में कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की कथा को सुनाया है । भगवान श्री कृष्ण महाराजा होने के बाद भी अपने मित्र के आने की सूचना मिलने पर तुरंत दौड़कर मित्र को गले लगाकर बहुत रोए।
मित्र सुदामा को सिंहासन में बैठकर उनके चरणों को आंसू से धोया है । भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता की अनोखी मिसाल बनाई है।
कथावाचक जी का भाजपा के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अनिल पांडे जी ने सम्मान कर आशीर्वाद लिया है । अनिल पांडे जी धार्मिक कार्यों में सदा सक्रिय रहते है ।
इस दौरान सरपंच रोशन कोल ,सचिव शंकर लाल साहू , राम प्रसाद शुक्ला ,लखन शुक्ला अरविंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही ।