रिपोर्टर बबलू जयसवाल
विधायक अरुण भीमावद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया सहित अन्य अतिथियों नवविवाहित दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया
——
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत संपन्न हुए सामुहिक विवाह समारोह में विवाह बंधन में बंधे दंपत्तियों को विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया सहित अन्य अतिथियों ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधायक श्री भीमावद ने कहा कि “यह एक ऐतिहासिक पल है, जहां एक साथ हिन्दु एवं मुस्लिम कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ है। यह हमारे समाज की एकता और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हमारे समाज की गरीब और वंचित लड़कियों के लिए एक वरदान है। यह योजना उन्हें अपने जीवन की नई शुरुआत करने में मदद करती है। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने भी विवाह बंधन में बंधे दंपत्तियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ. रवि पाण्डे, जिला पंचायत सदस्य श्री जगदीश फौजी, श्री जगदीश पाल, श्री रमेश्चन्द्र पाटीदार, श्री अनूपसिंह राजपूत, श्री रमेश मुकाती, क्षेत्रीय सरपंच श्रीमती अनिता पाटीदार, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उपंसचालक सामाजिक न्याय श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सीईओ जनपद पंचायत श्री अमृतराज सिसोदिया, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार श्री मुकेश गुप्ता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवकगण उपस्थित थे।